Logo
election banner
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द मैट्रिक रिजल्ट की डेट जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 या 31 मार्च को जारी होने की संभावना है। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारी पूरी कर ली है।

Bihar Board Metric 10TH Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति जल्द मैट्रिक रिजल्ट की डेट जारी कर सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 30 या 31 मार्च को जारी होने की संभावना है। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारी पूरी कर ली है। छात्र रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकेंगे

बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजे की घोषित करेंगे। 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र BSEB के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रिजल्ट लाइव देख सकते हैं। बोर्ड ने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंड पर रिजल्ट होस्ट करेगा।  इस सत्र में हाईस्कूल की परीक्षा में 16 लाख से करीब स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बता दें, कक्षा 10वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड संभालकर रखे।  प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, रोल नंबर और रोल कोड दर्ज होता है, जिसकी मदद से वह अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। 

मैट्रिक रिजल्ट पर सबकी नजर
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट ने सबको चौका दिया। पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था और कुल 87.21 फीसदी छात्र पास हुए थे। ऐसे में अब सबकी नजर 10वीं के परिणाम पर है। संभावना जताई जा रही है कि 12वीं की तरह मैट्रिक का रिजल्ट भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकता है। 

फेल होने वाले ऐसे होंगे पास
हाईस्कूल में एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे कर पास हो सकेंगे। 10 वीं बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद कंपार्टमेंट रजिस्ट्रेशन की डेट जारी कर देगा। बता दें, केवल एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र ही कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

5379487