SEBA Assam HSLC Result 2025: असम बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित, इस साल 63.98% छात्र पास; ऐसे करें डाउनलोड

SEBA Assam HSLC Result 2025: SEBA (सेकेंडरी एजुकेशन असम बोर्ड ऑफ असम) ने 11 अप्रैल को क्लास 10 यानी HSLC के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र अब अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स- asseb.in, sebaonline.org, और resultsassam.nic.in पर जाकर लॉगिन डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं। इस बार परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में से 2,70,471 छात्रों ने सफलता पाई है। कुल पास प्रतिशत 63.98% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा कम है। छात्र education.indianexpress.com वेबसाइट से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट– sebaonline.org या resultsassam.nic.inपर जाएं
- अब 'HSLC Result 2025' लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें
- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
- मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें
अस्थायी मार्कशीट और असली मार्कशीट में क्या फर्क है?
रिजल्ट के साथ जो ऑनलाइन मार्कशीट उपलब्ध करवाई जा रही है, वह प्रोविजनल है। इसका इस्तेमाल केवल रेफरेंस के तौर पर किया जा सकता है। छात्र बाद में अपनी मूल मार्कशीट अपने स्कूल से कलेक्ट करेंगे।
मार्कशीट में ये जानकारी होती है:
- छात्र का नाम
- रोल नंबर
- जन्मतिथि
- विषयवार अंक
- ओवरऑल परसेंटेज
पिछले साल के मुकाबले कैसा रहा प्रदर्शन?
2024 में पास प्रतिशत था: 75.7% और 2023 में पास प्रतिशत था: 72.69% था। इस बार (2025) में यह घटकर 63.98% रह गया है। छात्रों को हर विषय में कम से कम 30% अंक लाने होते हैं पास होने के लिए।