AP Inter Result 2024: आंध्र प्रदेश इंटर का रिजल्ट जारी; इन आसान स्टेप्स से करें चेक

AP Inter Result 2024: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (बीआईईएपी) ने 12 अप्रैल को इंटरमीडिएट सार्वजनिक परीक्षा (आईपीई) के पहले और दूसरे वर्ष के परिणाम जारी कर दिए है। रिजल्ट सुबह 11 बजे एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया। उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक लिंक से परिणाम देख सकते हैं।
इतने छात्र हुए पास
इस साल प्रथम वर्ष में उपस्थित हुए 4,60,273 छात्रों में से 3,10,877 पास हो गए। इनका पसिंग प्रतिशत 67% रहा। जबकि दूसरे वर्ष में भाग लेने वाले 3, 93,757 छात्रों में से 3,06,580 उत्तीर्ण हुए जिसके प्रतिशत 78% रहा।
10 लाख से ज्यादा छात्र हुए थे शामिल
फर्स्ट ईयर के लिए परीक्षा 1 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित हुई थी और सेकेंड ईयर के इंटरमीडिएट एग्जाम 2 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित की गए थे। इसके अलावा IPE 2024 परीक्षा में लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
13 अप्रैल से पुनर्मूल्यांकन के लिए करें आवेदन
जिन छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो पाए है, वो 13 अप्रैल से पुनर्मूल्यांकन और पुनर्सत्यापन के लिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और यह प्रक्रिया 24 अप्रैल तक चलेगी। कम्पार्टमेंट परीक्षा 24 मई से 1 जून के बीच आयोजित की जाएगी।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
इस साल भी बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों ने द्वितीय वर्ष में 81 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों ने 75 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रथम वर्ष की परीक्षा में लड़कियों ने कुल मिलाकर 71 प्रतिशत उत्तीर्ण किया। जबकि लड़कों ने 64 प्रतिशत अंक हासिल किए।
ऐसे कर सकेंगे चेक
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिए गए "एपी इंटर प्रथम/द्वितीय वर्ष रिजल्ट 2024" लिंक पर क्लिक कर दें।
- अब छात्र यहां रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- चेक करके प्रिंट लेकर रख लें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS