Logo
Anmol Singh Jaggi gensol fraud: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Gensol Engineering Ltd (GEL) के प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर कार्रवाई करते हुए उनके शेयर बाजार में किसी भी तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी। अनमोल सिंह ने कंपनी के फंड का गलत तरह से इस्तेमाल किया।

Anmol Singh Jaggi gensol fraud: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने Gensol Engineering Ltd (GEL) और इसके प्रमोटर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें फौरन शेयर बाजार में कारोबार करने से रोक दिया। ये कदम कंपनी में भारी वित्तीय गड़बड़ी और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के उल्लंघन के आरोपों के बाद उठाया गया।

SEBI के अनुसार, GEL को इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद के लिए मिले लोन का बड़ा हिस्सा प्रमोटर्स ने निजी खर्चों पर इस्तेमाल कर लिया। इतना ही नहीं, कंपनी द्वारा हाल में घोषित स्टॉक स्प्लिट (शेयर विभाजन) को भी रोकने का आदेश जारी कर दिया है।

प्रमोटर्स ने कंपनी को समझा 'प्राइवेट तिजोरी'
SEBI ने इस गड़बड़झाले पर 29 पन्नों की अंतरिम रिपोर्ट में बताया है कि अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने कंपनी के फंड को अपनी निजी संपत्तियों की खरीद, निवेश और ट्रैवल के लिए खर्च किया। 

रिपोर्ट के मुताबिक, GEL द्वारा लिए गए बड़े लोन में से ₹42.94 करोड़ की रकम Capbridge Ventures के ज़रिए– जोकि अनमोल जग्गी की ही फर्म है – DLF Camellias में एक लग्जरी फ्लैट खरीदने में लगाई गई। इसके अलावा अनमोल ने 50 लाख रुपये थर्ड यूनिकॉर्न स्टार्टअप में निवेश किए, जो अशनीर ग्रोवर से जुड़ा है। उनकी मां को 6.20 करोड़ और पत्नी को 2.98 करोड़ ट्रांसफर किए गए। इतना ही नहीं, जग्गी ने अपने गोल्फ के शौक को पूरा करने के लिए कंपनी के पैसों से 26 लाख की कीमत का गोल्फ सेट खरीदा और 3 लाख रुपये मेक माय ट्रिप से अपनी यात्रा पर खर्च कर दिए। 

SEBI का कहना है कि प्रमोटर्स ने कंपनी को एक निजी फर्म की तरह चलाया और उनके इन खर्चों की वजह से निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि ये पैसे कंपनी के खातों से राइट-ऑफ करने पड़ेंगे।

SEBI के फुल टाइम मेंबर अश्विनी भाटिया ने आदेश में कहा, 'यह साफ तौर पर कॉर्पोरेट गवर्नेंस के नियमों की खुलेआम अनदेखी है। कंपनी के अंदर इंटरनल कंट्रोल बेहद कमजोर है और प्रमोटर्स ने मनमर्जी से लोन को अपने निजी इस्तेमाल के लिए डायवर्ट किया।' 

सेबी के इस एक्शन के बाद Gensol Engineering Ltd के शेयर की कीमतों में बुधवार को 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया। इस गिरावट के बाद शेयर की कीमत 123.6 रुपये रह गई है। एक दिन पहले यानी सोमवार को इस कंपनी के शेयर की कीमत 130.15 रुपये थी। इस कार्रवाई के बाद आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों में और गिरावट देखी जा सकती है। 

5379487