UPI Payments: दादा-दादी बिना बैंक अकाउंट कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट, QR की भी झंझट खत्म, PhonePe का ये फीचर जान लें

PhonePe UPI Circle feature (AI Generated)
X
PhonePe UPI Circle feature (AI Generated)
PhonePe UPI Circle: फोनपे ने नया यूपीआई सर्किल फीचर लॉन्च किया है, इसकी मदद से बुजुर्गों और ग्रामीण यूजर्स के लिए बिना बैंक अकाउंट लिंक किए डिजिटेल पेमेंट करना आसान हो जाएगा।

PhonePe UPI Circle: डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए PhonePe नेनया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है—UPI Circle। इस फीचर के जरिए अब आप अपने भरोसेमंद दोस्तों, रिश्तेदारों या परिवार के सदस्यों के लिए पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना उनके बैंक अकाउंट को लिंक किए।

UPI Circle एक ऐसा फीचर है, जिसमें एक प्राइमरी यूज़र एक छोटा सा ग्रुप बना सकता है, जिसमें वो अपने भरोसेमंद लोगों को जोड़ सकता है। वो परिवार के सदस्य हो सकते हैं। इसमें मम्मी-पापा, दादा-दादी सब शामिल हो सकते हैं। ये लोग सेकेंडरी यूज़र कहलाएंगे। प्राइमरी यूज़र इन सेकेंडरी यूज़र्स को पेमेंट करने की मंजूरी दे सकता है। मतलब, सेकेंडरी यूज़र भी अब UPI के ज़रिए पेमेंट कर सकेंगे। अच्छी बात ये है कि पेमेंट का पूरा कंट्रोल पूरी तरह से प्राइमरी यूज़र के हाथ में ही होगा।

कैसे काम करता है Phonepe का नया फीचर?
प्राइमरी यूज़र किसी सेकेंडरी यूज़र को उसका UPI ID या QR कोड स्कैन करके सर्कल में जोड़ सकता है। सेकेंडरी यूज़र को एक इनवाइट मिलेगा, जिसे मंजूर करने के बाद वह UPI Circle में शामिल हो जाएगा। फिर वह प्राइमरी यूज़र के अकाउंट से भी डिजिटल पेमेंट कर सकता है। सबसे खास बात यह है कि प्राइमरी यूज़र को हर ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलेगी और वह चाहे तो किसी भी समय किसी सेकेंडरी यूज़र की एक्सेस बंद कर सकता है।

कैसे इस्तेमाल करें UPI Circle का?

🔹 Step 1: PhonePe ऐप खोलें और होम स्क्रीन पर Enable UPI Circle का ऑप्शन चुनें।
🔹 Step 2: Invite Secondary Contact पर टैप करें, QR स्कैन करें या UPI ID डालें।
🔹 Step 3: सेकेंडरी यूज़र इनवाइट को एक्सेप्ट करेगा।
🔹 Step 4: अब सेकेंडरी यूज़र पेमेंट कर सकेगा—प्राइमरी यूज़र के अकाउंट से।

किसके लिए है ये फीचर?
यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जो बैंकिंग से ज्यादा जुड़े नहीं हैं या जिन्हें डिजिटल पेमेंट करने में परेशानी होती है, जैसे बुजुर्ग, ग्रामीण इलाकों के लोग या टेक्नोलॉजी से पूरी तरह दूर लोग। अब उनके लिए भी डिजिटल दुनिया में कदम रखना आसान हो जाएगा।

PhonePe के बारे में
PhonePe भारत की टॉप फिनटेक कंपनियों में से एक है, जिसके मार्च 2025 तक 600 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूज़र और 40 मिलियन मर्चेंट्स हैं। कंपनी हर दिन 33 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन को प्रोसेस करती है।

(प्रस्तुति: प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story