PF Balance: पीएफ का बैलेंस चेक करना है लेकिन भूल गए हैं UAN नंबर? चिंता न करें! 1 मिनट में इस तरह लगेगा पता

PF Balance Check: क्या आप अपना PF बैलेंस जानना चाहते हैं लेकिन UAN नंबर याद नहीं आ रहा? घबराइए मत! अब आप बिना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के भी बड़ी आसानी से अपने भविष्य निधि खाते में जमा रकम की जानकारी पा सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स की सहूलियत के लिए ऐसे आसान और फुलप्रूफ तरीके उपलब्ध कराए हैं, जिनकी मदद से आप चुटकियों में PF बैलेंस चेक कर सकते हैं।
बता दें कि सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा PF और EPS में जमा होता है। इसमें से 8.33% EPS (पेंशन) और 3.67% PF (भविष्य निधि) अकाउंट में जाता है। इसी तरह प्राइवेट कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट में भी उनकी और नियोक्ता की ओर से पैसा जमा किया जाता है। अब सवाल है क्या हर महीने ये पैसे समय से जमा हो रहे हैं? इसका पता लगाने का एक ही तरीका है बैलेंस चेक करना।
UAN नंबर के बिना भी चेक होगा बैलेंस
अक्सर ऐसा होता है कि लोग अपना UAN नंबर भूल जाते हैं या उनके पास यह उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में वे सोचते हैं कि PF बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे, लेकिन सच्चाई इसके ठीक उलट है। EPFO ने SMS और मिस्ड कॉल जैसी सर्विसेज़ से यह काम बेहद आसान बना दिया है।
इसे भी पढ़ें: Post Office Scheme: हर महीने जमा करें बस इतने रुपये, 5 साल में मिलेंगे ₹20 लाख, दमदार है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम
SMS के जरिए बैलेंस चेक करें
- सबसे पहले अपने फोन का मैसेज बॉक्स खोलें।
- यहां टाइप करें – EPFOHO UAN HIN (यहां "HIN" हिंदी भाषा के लिए है)।
- अन्य भाषाओं के लिए अंतिम तीन अक्षर बदलें – जैसे अंग्रेज़ी के लिए "ENG", मराठी के लिए "MAR"।
- इस मैसेज को 7738299899 पर भेज दें।
- कुछ ही पलों में आपके PF खाते की बैलेंस जानकारी SMS के ज़रिए मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Cylender Delivery Rules: ऊपरी मंजिल पर सिलेंडर डिलीवरी से मना करता है हॉकर? जानें आपका हक और नियम
मिस्ड कॉल से पाएं PF की डिटेल
- यदि आपके पास UAN नहीं है, फिर भी PF बैलेंस जानना चाहते हैं, तो एक और सरल तरीका है।
- अपने EPFO से लिंक मोबाइल नंबर से 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल दें।
- कॉल अपने आप कट जाएगी और कुछ ही देर में आपके PF खाते की जानकारी SMS के जरिए आपके फोन पर आ जाएगी।
- इन तरीकों से आप बिना किसी झंझट के, बिना UAN नंबर याद रखे, अपने PF बैलेंस की पूरी जानकारी पा सकते हैं।
(कीर्ति)
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS