DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, केंद्र ने दिया बड़ा तोहफा; महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान

Central employees dearness allowance increase how much will be benefit per month
X
DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, केंद्र ने दिया बड़ा तोहफा; महंगाई भत्ता बढ़ाने का किया ऐलान
DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 53 फीसदी से बढ़ाकर 55 फीसदी किया गया है। शुक्रवार (28 मार्च) मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 2 हजार तक की बढ़ोत्तरी होगी।

Dearness Allowance Increase: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है। शुक्रवार (28 मार्च) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डीए बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मोदी सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स का महंगाई राहत (DR) 53 से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है।

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में यह बढ़ोत्तरी सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिश के अनुसार की गई है। इससे पहले जुलाई 2024 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया था। अब 2 फीसदी डीए फिर बढ़ाया गया है। कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2025 से मिलेगा।

कर्मचारियों को हर माह होगा इतना फायदा

  • महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से कर्मचारियों की मूल सैलरी में 1 हजार से 2 हजार तक बढ़ोत्तरी संभव है। उदहरण के लिए जिसकी बेसिक सैलरी 50 हजार है और महंगाई भत्ता 26,500 डीए मिलता है तो 55 फीसदी के हिसाब से बढ़कर 27,500 रुपए मिलने लगेगा। यानी 1 हजार रुपए का इजाफा होगा।
  • बेसिक सैलरी यदि 70 हजार है और महंगाई भत्ता 37,100 रुपए मिलता है तो 55 फीसदी के हिसाब से यह बढ़कर 38,500 रुपए हो जाएगा। इन कर्मचारियों की सैलरी में करीब 1,400 की बढ़ोतरी होगी
  • बेसिक सैलरी 1,00,000 है और 53 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता 53,000 रुपए मिलता है तो बढ़कर 55 हजार रुपए मिलने लगेगा। इन कर्मचारियों की सैलरी में 2 हजार की बढ़ोतरी होगी।

78 महीने में पहली बार ऐसा
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में औसतन हर साल 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाती रही है, लेकिन लेकिन करीब 6.6 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब महंगाई भत्ता (डीए) महज 2 फीसदी बढ़ाया गया है। 2018 में भी 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा था। इसके बाद से 3 या 4 फीसदी का इजाफा होता रहा है।

2 माह का एरियर मिलेगा
मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च के में किया है। जबकि, इसका लाभ जनवरी से दिया जाना है। जनवरी और फरवरी का बढ़ा हुआ डीए ऐरियर के तौर पर दिया जाएगा। जबकि, मार्च का डीए सैलरी के साथ जोड़कर दिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story