E-Scooter: Ultraviolette ने पेश किया पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, धांसू फीचर्स के साथ आकर्षक रेंज

Ultraviolette Tesseract E-Scooter
X
Ultraviolette Tesseract E-Scooter
Ultraviolette Tesseract: यह स्कूटर अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में काफी चर्चित है। इसकी दमदार रेंज और हाई स्पीड क्षमता इसे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अलग बनाती है।

Electric Scooter: हाई-टेक इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए मशहूर Ultraviolette ने अब इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कदम रख दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ultraviolette Tesseract लॉन्च किया है। इस स्कूटर को बेहद एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ पेश किया गया है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स।

Ultraviolette Tesseract की प्राइस
Ultraviolette ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को भारतीय ग्राहकों के लिए काफी प्रतिस्पर्धी रखा है। Tesseract की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये कीमतें पहले 10,000 ग्राहकों के लिए इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत रखी गई हैं।

डिजाइन और स्टाइलिंग

  • Ultraviolette की इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरह ही Tesseract का डिजाइन भी फाइटर जेट से प्रेरित है। इसका लुक बेहद आक्रामक है, जिसमें शार्प कट्स और क्रीज़ दिए गए हैं। इसके फ्रंट एप्रन और बॉडी पैनल्स को फ्यूचरिस्टिक टच दिया गया है।
  • स्कूटर में फ्लोटिंग DRL, डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और स्पोर्टी एरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिलता है। ग्राहक इसे सब डेजर्ट, स्टील्थ ब्लैक और सोनिक पिंक—इन तीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें...OBD-2B कंप्लायंट टेक्नोलॉजी वाले इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू, जानिए कितनी रखी कीमत

फीचर्स और टेक्नोलॉजी
Tesseract को एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है, जिसमें 7-इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑनबोर्ड नेविगेशन और राइड एनालिटिक्स जैसी स्मार्ट सुविधाएं शामिल हैं। इसमें 34-लीटर अंडरसीट स्टोरेज, फ्रंट और रियर रडार टेक्नोलॉजी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कोलिजन अवॉइडेंस, ओवरटेक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, रियर कोलिजन अलर्ट, इंटीग्रेटेड डैशकैम, हैंडलबार पर हैप्टिक फीडबैक, विंडस्क्रीन और 14-इंच के अलॉय व्हील्स इसे और अधिक प्रीमियम और सुरक्षित बनाते हैं।

ये भी पढ़ें...क्रेटा, पंच, नेक्सन, वैगनआर या स्विफ्ट नहीं, बल्कि अब ये बनी देश की नंबर-1 कार

रेंज और परफॉर्मेंस
Ultraviolette का दावा है कि Tesseract को सिंगल चार्ज पर 261 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है, जो कि IDC क्लेम्ड रेंज है। स्कूटर में 20 HP की पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। परफॉर्मेंस के मामले में भी यह स्कूटर शानदार है, जो शून्य से 60 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 2.9 सेकंड में पकड़ सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 125 kmh है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story