TVS Raider: कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत में घटा दिए 10000 रुपए; स्प्लेंडर और पल्सर को देती है टक्कर

TVS Raider
X
TVS Raider
TVS मोटर्स अपनी मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल रेडर 125 की शुरुआती कीमत में कटौती की है। जिसके बाद इसे 10 हजार रुपए तक खरीदना सस्ता हो गया है।

TVS Raider Price Now Starts At Rs 85000: TVS मोटर्स अपनी मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल रेडर 125 की शुरुआती कीमत में कटौती की है। जिसके बाद इसे 10 हजार रुपए तक खरीदना सस्ता हो गया है। इस मोटरसाइकिल की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपए है। पहले इसकी कीमत 95,219 रुपए थी। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को 5.55% के ROI (रेट ऑफ इंटरेस्ट) के साथ 13,000 रुपए की बचत का भी फायदा मिलेगा। भारत में इसका मुकाबला, हीरो एक्सट्रीम 125R, बजाज पल्सर NS 125, हीरो स्प्लेंडर Xtec, होंडा SP 125 जैसे मॉडल से होता है।

बेस मॉडल सस्ता, टॉप की कीमत पुरानी
रेडर के बेस वैरिएंट की कीमत 84,869 रुपए हुई है, जिसमें ड्रम ब्रेक मिलते हैं। वहीं, टॉप-स्पेक SX ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 1,04,330 रुपए तक जाती है। कीमतों में कटौती के बाद मोटरसाइकिल के फीचर्स में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें ड्रम ब्रेक, सिंगल-सीट, स्प्लिट सीट, SSE (सुपर स्क्वाड एडिशन) और SX वैरिएंट मिलते रहेंगे।

वॉइस कमांड के फीचर से लैस
रेडर 125 में TFT कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है। कंपनी ने पिछले दिनों NTorq स्कूटर में भी इसी तरह के कनेक्टिविटी फीचर एड किए थे। ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड दे सकेंगे। म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोल समेत रैन फॉरकास्ट भी पता कर सकेंगे। फ्यूल खत्म होने पर बाइक आपको पास के पेट्रोल पंप स्टेशन तक ले जाने के लिए नेविगेट करेगी। डू-नॉट-डिस्टर्ब मोड ऑन करते ही कॉल सिस्टम को बंद हो जाएगा।

हैंडल पर गेमिंग कंसोल जैसे बटन
मोटरसाइकिल में फीयरी यलो और विकेड ब्लैक कलर से ग्राहकों को गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इस 'टेक गैजेट' के हैंडल पर दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन लगा है। लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड दे सकेंगे। वहीं, राइट हैंड के बटन से मेनु ओपन होगा। बटन की हेल्प से यूजर कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकेंगे। करेंट लोकेशन, पास के रेस्टोरेंट और पेट्रोल पंप जैसी लोकेशन को वॉइस कमांड सपोर्ट से सर्च कर सकेंगे।

10 लीटर का फ्यूल टैंक
बात करें रेडर के इंजन की तो कंपनी ने इसमें 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 11.2 bhp का पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फॉर्क, मोनोशॉक, पीतल टाइप फ्रंट डिस्क और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक लगे हैं। बाइक का वजन 123 किलो है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story