टाटा कर्व इलेक्ट्रिक SUV का टीजर जारी: 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा से लैस, लेवल-2 ADAS भी मिलेगा!

Tata Curve Electric SUV
X
Tata Curve Electric SUV
टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग कर्व इलेक्ट्रिक SUV का टीजर जारी कर दिया है। जल्द ही इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। टाटा ने पहली बार कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था।

Tata Curve Electric SUV: टाटा मोटर्स ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV कर्व का पहला टीजर जारी किया है। यह कार जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। टाटा ने पहली बार इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया था, और इसके बाद इसके प्री-प्रोडक्शन और टेस्टिंग मॉडल भी सामने आ चुके हैं।

इलेक्ट्रिक वर्जन पहले, बाद में आएगा ICE वर्जन
कंपनी कर्व के इलेक्ट्रिक वर्जन को पहले मार्केट में उतारेगी और इसके बाद इसका ICE वर्जन भी पेश करेगी। टीजर में कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV के कुछ खास एलिमेंट्स को दिखाया है। यह कार 6 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगी और इसमें लेवल-2 ADAS भी मिल सकता है।

कीमत और मुकाबला
टाटा कर्व EV की एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला MG ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से होगा। कंपनी साल के आखिर तक कर्व का ICE वर्जन भी लॉन्च करेगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपए हो सकती है। ICE वर्जन का मुकाबला सिट्रोएन बेसाल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।

डिजाइन और फीचर्स
टीजर में कर्व EV की स्लोपिंग रूफलाइन और अलॉय व्हील्स की डिजाइन दिखाई गई है। इसमें नेक्सन EV जैसे व्हील्स होंगे, लेकिन इनमें एरो इनसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा, कार में फ्रंट और रियर में कनेक्टेड लाइट सेटअप मिलेगा। फ्लश टाइप डोर हैंडल वाली यह टाटा की पहली कार होगी। इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और अन्य डिजाइन एलिमेंट्स भी होंगे।

फुल LED लाइटिंग और अन्य डिजाइन एलिमेंट्स
टाटा कर्व को टाटा के नए एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है। इसमें फुल LED लाइटिंग, सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल, चौकोर व्हील आर्च, ड्यूल टोन अलॉय व्हील और मजबूत बॉडी क्लैडिंग दी गई है। रियर प्रोफाइल में स्लोप रूफ के साथ क्लीन बम्पर, फुल वाइड LED लाइट स्ट्रिप, बम्पर-इंटीग्रेटेड टेललैंप और स्प्लिट एयरो रियर स्पॉइलर है।

इंटीरियर और फीचर्स
कर्व EV में नेक्सॉन जैसे फीचर्स होंगे, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम शामिल हैं।

रेंज और बैटरी
अभी तक कर्व EV के बैटरी पैक और मोटर के बारे में जानकारी नहीं आई है, लेकिन इसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक हो सकती है। इसमें दो बैटरी पैक के विकल्प मिल सकते हैं और यह DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L), ड्राइव मोड और एडजस्टेबल एनर्जी रिजनरेशन जैसे फंक्शन भी होंगे।

सेफ्टी फीचर्स
कर्व में 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं। लेवल 2 ADAS में लैन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं।

ICE मॉडल के स्पेसिफिकेशन
टाटा ने इस साल भारत मोबिलिटी एक्स्पो में कर्व का ICE मॉडल भी पेश किया था। इसमें 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा, जो 113bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125PS और 225Nm का आउटपुट देगा।

लॉन्चिंग
टाटा कर्व को इसी साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह कार भारतीय बाजार में अन्य प्रमुख SUV जैसे सिट्रोएन बेसाल्ट, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, और मारुति ग्रैंड विटारा से मुकाबला करेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story