New Car: भारत में Lamborghini Temerario की लॉन्चिंग जल्द, जानें संभावित कीमत और फीचर

Lamborghini Temerario
X
Lamborghini Temerario
New Car: लिम्बोर्गिनी हाइब्रिड सुपर एसयूवी की परफॉर्मेंस बेहद दमदार है। यह कार सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

New Car: दुनियाभर में अपनी बेहतरीन सुपर कारों और एसयूवी के लिए मशहूर Lamborghini भारत में अपनी नई कार Temerario को लॉन्च करने जा रही है। इस शानदार सुपर एसयूवी को 30 अप्रैल 2025 को भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर पेश किया जाएगा। अगस्त 2024 में इसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।

दमदार इंजन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
Lamborghini Temerario में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है, जिसे हाइब्रिड सिस्टम से जोड़ा गया है। इसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटरों की मदद से अतिरिक्त पावर मिलेगी। केवल V8 इंजन की बात करें तो यह 800 बीएचपी की पावर और 730 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।हाइब्रिड सिस्टम के साथ कुल आउटपुट 920 हॉर्सपावर और 800 एनएम टॉर्क तक पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें...परफॉर्मेंस और सेफ्टी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं ये 5 डिस्क ब्रेक वाले धांसू स्कूटर

टॉप स्पीड और एक्सेलरेशन
इस हाइब्रिड सुपर एसयूवी की परफॉर्मेंस बेहद दमदार है। यह कार सिर्फ 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 343 किमी/घंटा तक जाती है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे तेज कारों में शामिल करती है।

फीचर्स और डिजाइन

  • Lamborghini Temerario का डिज़ाइन जहां Huracan से प्रेरणा लेता है, वहीं इसमें और भी ज्यादा आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके एक्सटीरियर में शार्क नोज़ बंपर, हेक्सागोनल LED हेडलाइट्स, 20 और 21 इंच के अलॉय व्हील्स और कार्बन फाइबर एक्सेंट्स इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं।
  • वहीं इंटीरियर में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8.4 इंच की पोर्ट्रेट टचस्क्रीन और 9.1 इंच की पैसेंजर स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी लग्ज़री सुविधाएं इसे एक पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक सुपर एसयूवी बनाती हैं।

ये भी पढ़ें...एक ही दिन में 51 लोगों ने खरीद डाली ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 567Km रेंज

संभावित कीमत
Lamborghini की ओर से लॉन्च के समय कीमत का खुलासा किया जाएगा, लेकिन अनुमान है कि Temerario की एक्स-शोरूम कीमत 6 से 7 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Ferrari और Aston Martin जैसी हाई-परफॉर्मेंस कारों से होगा।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story