Bajaj Chetak 3503: बजाज ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 151km

Bajaj Chetak 3503: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का सबसे सस्ता मॉडल पेश किया है। कंपनी का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak 3503 है। इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो TVS iQube 3.4, ओला S1X+ और Ather की Rizta S जैसे मॉडल्स को टक्कर देगा। आइए इस नए ई-स्कूटर की खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Bajaj Chetak 3503: रेंज क्या है?
चेतक 3503 मॉडल में 3.5 kWh की बैटरी लगाई गई है, जिसे लेकर कंपनी दावा करती है कि यह सिंगल चार्ज पर 151 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। चेतक 3503 को 0-80% तक चार्ज करने में 3 घंटे 25 मिनट का समय लगता है। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा तक सीमित है।
फीचर्स और कमियां
नए चेतक 3503 में 35 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज, हिल होल्ड असिस्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और दो राइड मोड (ईको व स्पोर्ट्स) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, कीमत कम रखने के लिए कंपनी ने सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे कुछ फीचर्स हटा दिए हैं।
इन स्कूटरों से होगा मुकाबला
Bajaj Chetak 3503 का मुकाबला TVS की iQube 3.4 KWH (1.20 लाख रुपए), OLA S1X+ (1.10 लाख रुपए) और Ather Rizta S (1.23 लाख रुपए) जैसे मॉडल्स से होगा। बजाज का दावा है कि चेतक की मेटल बॉडी और बेहतर बिल्ड क्वालिटी अन्य मॉडल्स से अलग बनाती है।
Bajaj Chetak 3503: कब से होगा उपलब्ध?
बजाज ने बताया कि यह स्कूटर अगले महीने से देशभर के डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने बैटरी वारंटी के तौर पर 3 साल या 50,000 किमी का आश्वासन दिया है।
