New Bike: कावासाकी ने भारत में पेश की 2025 Versys 650 बाइक, जानें क्या हैं अपग्रेड्स

New Bike: कावासाकी ने Ninja 500, Ninja 650 और Eliminator मोटरसाइकिलों के अपडेटेड मॉडल लॉन्च करने के बाद अब भारतीय बाजार में 2025 Versys 650 को पेश कर दिया है। यह एडवेंचर टूरर बाइक नए कलर ऑप्शन और कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड्स के साथ आई है, जो इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और प्रीमियम बनाते हैं।
क्या है नई कीमत?
2025 Kawasaki Versys 650 को अब भारत में ₹7,93,000 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है। यह पिछले मॉडल की तुलना में ₹16,000 महंगा है। इसकी बढ़ी हुई कीमत का कारण नए स्टाइलिंग अपडेट और कुछ फीचर एन्हांसमेंट्स हैं।
क्या बदला गया है?
इस बार Versys 650 को नया Metallic Matte Graphenesteel Gray पेंट स्कीम दिया गया है, जिसमें पहले की तुलना में ग्रे रंग का ज्यादा उपयोग किया गया है। यह नया रंग एडवेंचर टूरर स्टाइल को और बेहतर बनाता है।
ये भी पढ़ें...भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, जानें कीमत और फीचर्स
इंजन और परफॉर्मेंस
कावासाकी ने नई बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले जैसा ही 649cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 67PS की पावर और 61Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन लो-एंड टॉर्क, स्मूद एक्सेलेरेशन और बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है। इसकी आरामदायक राइडिंग पोस्चर और 21 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक इसे लॉन्ग-टूरिंग के लिए आदर्श बनाते हैं।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग
2025 Versys 650 में डायमंड फ्रेम के साथ आगे 41mm इनवर्टेड फोर्क (एडजस्टेबल रिबाउंड और प्रीलोड) और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। बाइक में दोनों ओर 17-इंच के अलॉय व्हील, आगे 120 सेक्शन और पीछे 160 सेक्शन टायर लगे हैं। ब्रेकिंग के लिए सामने 300mm के ट्विन पेटल डिस्क और पीछे 250mm का सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें...भारत में टेस्ला के साइबर ट्रक की डिलीवरी शुरू, जानें कौन बना है पहला ग्राहक
फीचर्स
नई Versys 650 में LED लाइटिंग, 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। इसका विंडस्क्रीन चार पोजिशन में एडजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, डुअल चैनल ABS और 2 मोड ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।
2025 कावासाकी वर्सेस 650 स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का संतुलन पेश करती है, जो इसे एक प्रीमियम एडवेंचर टूरिंग बाइक की श्रेणी में मजबूती से स्थापित करती है।
(मंजू कुमारी)