Tesla Car: भारत में टेस्ला के साइबर ट्रक की डिलीवरी शुरू, जानें कौन बना है पहला ग्राहक

Tesla Car: अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला ने भारत में अपनी पहली बिक्री का इतिहास रच दिया है और अब भारतीय सड़कों पर टेस्ला के वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। भारत में सबसे पहले टेस्ला की साइबर ट्रक कार की बिक्री हुई है, जिसे एक भारतीय ने दुबई से मंगवाया है। आइए जानते हैं वह शख्स कौन है, जिसने टेस्ला की इस हाई-टेक कार को खरीदा।
भारत में टेस्ला का पहला ग्राहक
भारत में टेस्ला की पहली गाड़ी एक प्रमुख बिजनेसमैन लवजी बादशाह ने खरीदी है, जो सूरत (गुजरात) के एक बड़े रियल एस्टेट कारोबारी हैं। उन्होंने टेस्ला साइबर ट्रक का फाउंडेशन मॉडल खरीदा है, जो बेहद शानदार है। यह वाहन दुबई से मंगवाया गया था, और मुंबई की सड़कों से होते हुए सूरत पहुंचा। लवजी बादशाह अपनी कारों के प्रति खासा लगाव रखते हैं और अपनी नई टेस्ला साइबर ट्रक पर उन्होंने अपने घर का नाम "गोपिन" लिखा है।
ये भी पढ़ें...पोर्शे ने पेश की 911 Spirit 70 कार, इसमें धांसू परफॉर्मेंस और न्यू हाइब्रिड सिस्टम
टेस्ला साइबरट्रक की विशेषताएँ
इस टेस्ला साइबरट्रक की कीमत लगभग 50.70 लाख रुपये (60,990 डॉलर) है। यह कार 2.9 सेकंड में 0 से 60 मील प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कार में 6 लोगों के बैठने की जगह है और इसके इंटीरियर्स भी बहुत ही उन्नत और स्मार्ट हैं। इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।
ये भी पढ़ें...यूटिलिटी व्हीकल की मांग में बंपर उछाल, साल में 50 लाख पैसेंजर व्हीकल बिक्री का अनुमान
टेस्ला की भारत में एंट्री ने इलेक्ट्रिक वाहन की दिशा में एक नई उम्मीद जताई है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में टेस्ला के वाहन भारत के अन्य शहरों में कैसे लोकप्रिय होते हैं।
(मंजू कुमारी)