Tesla Cybertruck in India: कौन हैं लवजी बादशाह? जिन्होंने भारत में खरीदा एलन मस्क की टेस्ला का पहला साइबरट्रक

indias first cyber truck lavji badhshah
X
india's first cyber truck lavji badhshah
Tesla First Cybertruck In India: भारत की पहली टेस्ला साइबरट्रक सूरत के एक शख्स लवजी बादशाह ने खरीदी है। अमेरिका से मंगाई गई इस गाड़ी को दुबई से भारत लाया गया। जानिए लवजी बादशाह करते क्या हैं।

Tesla Cybertruck In India: भारत में पहली बार टेस्ला साइबरट्रक सड़क पर दौड़ती नजर आई, और इसके मालिक बने सूरत के जाने-माने कारोबारी लवजी दलिया (बादशाह), जिन्हें सब ‘लवजी बादशाह’ के नाम से जानते हैं। उनकी यह नई कार जहां भी जाती है, इसकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जुट जाती है।

लवजी बादशाह ने अमेरिका के टेक्सस में स्थित टेस्ला शोरूम से 6 महीने पहले फाउंडेशन सीरीज साइबरट्रक बुक की थी। इस मॉडल की कीमत करीब 60 लाख रुपये है। डिलीवरी के बाद गाड़ी को पहले दुबई में रजिस्टर कराया गया और फिर समुद्री मार्ग से भारत लाया गया। गाड़ी पर उनके ग्रुप ‘Gopin’ का नाम भी शानदार अंदाज में उकेरा गया है।

लवजी बादशाह के बेटे, पीयूष ने बताया कि यह फिलहाल भारत में मौजूद इकलौता साइबरट्रक है। उन्होंने कहा, 'जब कार सूरत पहुंची तो मैंने माता-पिता और छोटे भाई के साथ इसे चलाया। यह अनुभव वाकई गजब का था।'

साइबरट्रक पूरी तरह से ऑटोमेटेड है। इसे फुल चार्ज होने में छह घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज करने पर यह 550 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। पीयूष को उम्मीद है कि जल्द ही टेस्ला भारत में भी अपना शोरूम खोलेगी, क्योंकि यहां कार लवर्स के बीच इसकी जबरदस्त मांग है।

लवजी बादशाह ने भी अपनी इस अनोखी सवारी का अनुभव साझा करते हुए कहा कि फिलहाल वे कार को सिर्फ सूरत शहर में ही चला रहे हैं, ताकि गाड़ी को अतिरिक्त सावधानी के साथ संभाला जा सके। उन्होंने कहा, 'जहां भी गाड़ी ले जाते हैं, वहां 50 से 100 लोग इकट्ठा हो जाते हैं। सब इसके इंटीरियर और फीचर्स देखने के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं।'

उन्होंने आगे बताया कि साइबरट्रक का पूरा शरीर स्टेनलेस स्टील से बना है, जिसमें धारदार कर्व्स हैं। इसके टायर भी इस तरह डिज़ाइन किए गए हैं कि यह खराब रास्तों पर भी आराम से चल सकती है।

कौन हैं लवजी बादशाह?
भवनगर से सूरत आकर अपनी पहचान बनाने वाले लवजी बादशाह एक सफल रियल एस्टेट डेवलपर, डायमंड व्यापारी और पावरलूम मालिक हैं। 13 साल की उम्र में उन्होंने हीरा पॉलिशर के रूप में काम शुरू किया था और आज वे ‘Gopin Group’ के फाउंडर हैं, जिसमें Gopin Developers, Gopin Foundation और Gopin Ventures जैसी कंपनियां शामिल हैं। वो समाजसेवा से भी जुड़े हैं।

2017 में उन्होंने ‘बादशाह सुकन्या समृद्धि योजना’ के तहत पटेल समुदाय की बेटियों के लिए बैंक बॉन्ड दिए थे। इसके अलावा, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मशहूर पिनस्ट्राइप सूट की नीलामी में हिस्सा लेने की भी कोशिश की थी।

(प्रियंका)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story