Earthquake: अमेरिका में भूकंप के जोरदार झटके, सुनामी की चेतावनी; जानें वजह
अमेरिका के ड्रेन पैसेज क्षेत्र में शुक्रवार, 22 अगस्त को भूकंप के जोरदार झटके। इसकी भूकंप की तीव्रता 7.4 और केंद्र 36 किलोमीटर गहराई में था। पढ़ें पूरी खबर
US Earthquake
Earthquake in South America: साउथ अमेरिका के ड्रेन पैसेज क्षेत्र में शुक्रवार, 22 अगस्त को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, यहां 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है। फिलहाल, ज्यादा नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने कहा, भूकंप की तीव्रता 7.4 थी और यह सुबह 7:46 बजे (आईएसटी) 36 किलोमीटर की गहराई पर आया है। यह भी बताया गया कि भूकंप का केंद्र अर्जेंटीना के दक्षिण में ड्रेक पैसेज के पास 10.8 किमी की गहराई में था। इससे पहले मई 2025 में भी यहां 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था।
चिली के तटों पर खतरनाक सुनामी की चेतावनी
दक्षिण अमेरिका का ड्रेक पैसेज केप हॉर्न और अंटार्कटिका के दक्षिण शेटलैंड द्वीप समूह (एक्स/एनसीएस) के बीच स्थित है। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने यहां भूकंप के बाद कोई चेतावनी जारी नहीं की, लेकिन प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (पीटीडब्ल्यूसी) ने चिली के लिए संक्षिप्त चेतावनी जारी की है।
चेतावनी में कहा गया कि अगले तीन घंटों के भीतर चिली के कुछ तटों पर खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं। चिली की नौसेना जल सर्वेक्षण और समुद्र विज्ञान सेवा ने भी चिली के अंटार्कटिक क्षेत्र के लिए एहतियाती कदम जारी किए हैं।
रूस में गत माह आया था सबसे शक्तिशाली भूकंप
रूस के सुदूर पूर्व में 30 जुलाई की सुबह अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था। इससे जापान और अलास्का में सुनामी की लहरें उठीं और प्रशांत महासागर के आसपास के लोगों को सतर्क रहने या ऊँचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया।
भूकंप क्यों आता है?
दरअसल, धरती की सतह 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। जो जल में लगातार तैरती रहती हैं। जब कभी ये टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में टकराती हैं, जिससे इनके कोने मुड़ जाते हैं और ज्यादा दबाव पड़ने पर प्लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्ता खोजती हैं और इस डिस्टर्बेंस से भूकंप आता है।