Trump India Visit Cancel: ट्रंप की भारत यात्रा रद्द; Quad Summit 2025 के लिए तय था कार्यक्रम

Trump India Visit Cancel: नवंबर में होने वाले क्वाड समिट (Quad Summit 2025) से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भारत दौरा रद्द कर दिया है। जानें इसके पीछे की वजह और भारत-अमेरिका रिश्तों पर इसका क्या असर पड़ेगा।

Updated On 2025-08-30 20:44:00 IST
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने Quad Summit 2025 के लिए भारत आने की योजना रद्द कर दी।

Trump India Visit Cancel: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने नवंबर में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन (Quad Summit 2025) के लिए भारत आने की योजना रद्द कर दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फैसला भारत-अमेरिका संबंधों में आई कड़वाहट के कारण लिया गया।

नवंबर में होने वाले इस अहम क्वाड समिट में अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेता शामिल होने वाले थे। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक ट्रंप की भारत यात्रा तय मानी जा रही थी, लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति इस सम्मेलन को लेकर कई सवाल खड़े कर रही है।

भारत-अमेरिका रिश्तों में खिंचाव

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते कुछ हफ्तों में भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालांकि, अभी तक व्हाइट हाउस (White House) की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप का यह फैसला दोनों देशों के रिश्तों पर असर डाल सकता है।

अमेरिका ने भारत पर थोपा 50% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की, जो 27 अगस्त से लागू भी हो गई। इससे पहले भी ट्रंप ने भारत से आयातित प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया था। ऐसे में अब भारतीय सामानों पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लग रहा है। इससे भारतीय कंपनियों और अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचने का अनुमान है। ट्रंप के इसी फैसले के बाद से भारत-अमेरिका संबंधों में कड़वाहट आ गई है।

क्या है क्वाड समिट की अहमियत?

क्वाड समिट एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग को लेकर बेहद अहम माना जाता है।  ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति का शामिल न होना न सिर्फ कूटनीतिक हलचल पैदा करेगा बल्कि भारत की रणनीतिक तैयारियों पर भी असर डाल सकता है।

Tags:    

Similar News