तालिबान-PAK में जंग: कुर्रम में टैंक नष्ट, चौकियों पर कब्जा, पाकिस्तानी सैनिकों के हथियार ज़ब्त
अफगान तालिबान का दावा है कि पाकिस्तानी सेना के साथ भिड़ंत के महज़ 15 मिनट के अंदर ही उनके सैनिकों ने पाकिस्तानियों को सरेंडर के लिए मजबूर कर दिया।
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा (Afghan-Pak Border) पर एक बार फिर से भारी संघर्ष छिड़ गया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक इलाके में तालिबानी लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच बुधवार तड़के करीब 4 बजे से जोरदार लड़ाई चल रही है।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में स्पिन बोल्डक-चमन क्रॉसिंग से गोलाबारी और धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ओर से भारी और हल्के हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है।
तालिबान का दावा-“15 मिनट में पाकिस्तानियों को सरेंडर कराया”
अफगान तालिबान का दावा है कि पाकिस्तानी सेना के साथ भिड़ंत के महज़ 15 मिनट के अंदर ही उनके सैनिकों ने पाकिस्तानियों को सरेंडर के लिए मजबूर कर दिया। तालिबान का यह भी कहना है कि उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों के हथियार और टैंक ज़ब्त कर लिए और उन्हें अफगान क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया गया।
स्पिन बोल्डक का महत्व
स्पिन बोल्डक अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच एक रणनीतिक सीमा चौकी है। यह कंधार शहर को पाकिस्तान के चमन और क्वेटा से जोड़ती है। यहां स्थित बॉर्डर क्रॉसिंग व्यापार और आवाजाही के लिए अहम केंद्र मानी जाती है।
पाकिस्तानी गोलाबारी से घर तबाह
अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी तोपखाने की गोलाबारी से कई स्थानीय घर तबाह हो गए हैं, जिससे नागरिकों को इलाका छोड़ना पड़ा है।
अभी तक दोनों देशों की ओर से आधिकारिक हताहतों के आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कई सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं।
अफगान अधिकारियों की पुष्टि
स्पिन बोल्डक जिले के सूचना प्रमुख अली मोहम्मद हकमल ने बताया कि लड़ाई में भारी हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं, अफगान नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के अधिकारी कबीर हकमाल ने कहा कि “डूरंड रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने हवाई ताकत और तोपों का इस्तेमाल किया है, जिससे कई घर तबाह हुए हैं।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो
AFGEYE नाम की न्यूज एजेंसी के अनुसार, कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक गेट पर झड़प में पाकिस्तानी बलों के हताहत होने की पुष्टि हुई है। वहीं, कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि अफगान सेना ने पाकिस्तान की कई चौकियां नष्ट कीं और दर्जनों सैनिकों को ज़िंदा पकड़ लिया है।