SCO Summit 2025: चीन में होगी पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात, खुद शी जिनपिंग करेंगे स्वागत

SCO Summit 2025: चीन में 31 अगस्त-1 सितंबर को होने वाले SCO सम्मेलन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग खुद पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करेंगे। सात साल बाद पीएम मोदी का यह चीन दौरा है।

Updated On 2025-08-26 21:14:00 IST

xi jinping, pm modi and Vladimir Putin (फाइल फोटो) 

India-China Relations: चीन में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन 2025 में राष्ट्रपति शी जिनपिंग खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करेंगे। यह सम्मेलन 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन शहर में आयोजित होगा। इस समिट में 20 से अधिक देशों के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

सात साल बाद पीएम मोदी का चीन दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि यह उनका सात साल बाद चीन का पहला आधिकारिक दौरा होगा। आखिरी बार पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात साल 2024 में रूस के कजान शहर में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान हुई थी, जहां राष्ट्रपति पुतिन भी मौजूद थे। ऐसे में इस बार तियानजिन में होने वाली मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।

पीएम मोदी की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात

चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18-19 अगस्त को भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी। वांग यी ने पीएम मोदी को राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संदेश और SCO समिट का औपचारिक निमंत्रण सौंपा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने चीन की SCO अध्यक्षता का समर्थन किया और कहा कि वे तियानजिन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करने के लिए उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और चीन के बीच स्थिर, भरोसेमंद और रचनात्मक संबंध एशिया और पूरी दुनिया में शांति और समृद्धि के लिए बेहद जरूरी हैं।

चीन में कई अन्य नेताओं से मिलेंग प्रधानमंत्री मोदी

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन के दौरान कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और समिट के बाद भारत लौट आएंगे। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन में कुछ और दिनों तक रुकेंगे और बीजिंग में आयोजित होने वाली द्वितीय विश्व युद्ध की सैन्य परेड में हिस्सा लेंगे।

Tags:    

Similar News