SCO Summit: चीन में ट्रेंड हुई मोदी-पुतिन की दोस्ती, दोनों एक कार में नजर आए
SCO समिट 2025 में मोदी-पुतिन की नजदीकी चीन के सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। वीबो-बायडू पर ट्रेंड, पुतिन ने मोदी का 10 मिनट इंतजार किया।
SCO Summit Modi-Putin: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोस्ती चर्चा का विषय बनी रही। चीन के सोशल मीडिया पर भी दोनों नेताओं की तस्वीरें ट्रेंड करती रहीं।
चीन के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर सोमवार को ट्रेंडिंग टॉपिक था - Modi takes Putin car रह। वहीं, देश के सबसे बड़े सर्च इंजन बायडू पर लोग सबसे ज्यादा यही खोज रहे थे कि मोदी और पुतिन गले मिले और हाथ में हाथ डालकर बातें कीं।
पुतिन ने PM मोदी का किया इंतजार
ट्रेंड तब और तेज हो गया जब यह खबर आई कि राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी का करीब 10 मिनट तक इंतजार किया। ताकि, दोनों नेता एक साथ सम्मेलन स्थल से द्विपक्षीय बैठक की ओर जा सकें। कुछ यूजर्स ने वीबो और बायडू पर इसे भारत-रूस की विशेष मित्रता का प्रतीक बताया।प्रधानमंत्री मोदी की चीन यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 25वीं बैठक में हिस्सा लेने दो दिवसीय यात्रा पर चीन यात्रा पर गए थे। इस दौरान उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत विश्व के तमाम नेताओं से मुलाकात की।
सोशल मीडिया पर साझा किए अनुभव
भारत लौटने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर लिखा कि चीन की यात्रा सफल रही। यहां SCO शिखर सम्मेलन में शामिल हुआ, कई नेताओं से मुलाकात की और वैश्विक मुद्दों पर भारत की सोच साझा की।
भारत का दृष्टिकोण: सुरक्षा, संपर्क और अवसर
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की नीति को तीन स्तंभों पर आधारित बताया। बैठक का समापन तियानजिन घोषणा के साथ हुआ और किर्गिस्तान को SCO की अगली अध्यक्षता सौंपी गई।
- सुरक्षा: आतंकवाद के खिलाफ मिलकर कदम उठाना
- संपर्क: वैश्विक शासन सुधार और सहयोग बढ़ाना
- अवसर: स्टार्ट-अप, युवाओं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना