SCO Summit 2025 LIVE: मोदी-जिनपिंग के बीच बैठक खत्म, करीब 55 मिनट तक हुई बातचीत, पीएम ने कहा- दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे

PM मोदी SCO समिट 2025 में हिस्सा लेने के लिए चीन के तियानजिन शहर पहुंचे चुके हैं। आज उनकी मुलाकात शी जिनपिंग से हुई। पढ़ें पल-पल की अपडेट।

Updated On 2025-08-31 15:52:00 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तियानजिन में द्विपक्षीय बैठक हुई।

SCO Summit 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 अगस्त) देर रात उत्तरी चीन के तियानजिन शहर पहुंचे, जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। इस दो दिन के दौरे का सबसे अहम दिन आज रहा, जिसमें पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच 55 मिनट तक बातचीत हुई। इस सम्मेलन में कई बड़े विश्व नेता शामिल हो रहे हैं।

7 साल बाद मोदी का चीन दौरा

पीएम मोदी का यह 7 साल बाद पहला चीन दौरा है। आज (रविवार) सुबह करीब 9:30 बजे उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से होगी। दोनों नेताओं के बीच लगभग 40 मिनट तक द्विपक्षीय वार्ता होने की संभावना है। आखिरी बार मोदी और शी की मुलाकात 2024 में रूस के कज़ान में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में हुई थी।

अमेरिका से तनाव के बीच अहम बैठक

मोदी-शी जिनपिंग की यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा है। ऐसे में यह वार्ता दोनों देशों के रिश्तों को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

मोदी-पुतिन मुलाकात कल

SCO समिट के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी मौजूद हैं। पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात सोमवार को होगी। इस बैठक में भारत-रूस के बीच रक्षा और व्यापार सहयोग, रूसी तेल आयात पर अमेरिका का दबाव और पुतिन का दिसंबर में भारत दौरा चर्चा के मुख्य विषय रहेंगे।

Live Updates
2025-08-31 12:12 IST

SCO Summit 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "चीन और भारत पूर्व में दो प्राचीन सभ्यताएं हैं। हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं, और हम ग्लोबल साउथ के महत्वपूर्ण सदस्य भी हैं। हम दोनों अपने लोगों की भलाई में सुधार लाने, विकासशील देशों की एकजुटता और कायाकल्प को बढ़ावा देने, और मानव समाज की प्रगति को बढ़ावा देने की ऐतिहासिक ज़िम्मेदारी निभाते हैं। दोनों देशों के लिए यह सही विकल्प है कि वे ऐसे मित्र बनें जिनके बीच अच्छे पड़ोसी और सौहार्दपूर्ण संबंध हों, ऐसे साझेदार बनें जो एक-दूसरे की सफलता को सक्षम बनाएं, और ड्रैगन और हाथी को एक साथ लाएं।"


2025-08-31 12:09 IST

SCO Summit 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "इस बार तियानजिन में आपसे फिर से मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। शंघाई सहयोग संगठन तियानजिन शिखर सम्मेलन के लिए चीन में आपका स्वागत है। पिछले साल, आपकी और मेरी कज़ान में सफल बैठक हुई थी और चीन-भारत संबंध फिर से शुरू हुए थे। दोनों पक्षों ने उस महत्वपूर्ण सहमति को स्पष्ट रूप से लागू किया है जिस पर हम सहमत हुए थे और तब से द्विपक्षीय आदान-प्रदान और सहयोग में नई प्रगति हुई है।"

2025-08-31 10:39 IST

SCO Summit 2025 LIVE: चीन के तियानजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक अब समाप्त हो गई है। दोनों के बीच लगभग 55 मिनट तक बातचीत हुई।

2025-08-31 10:27 IST

SCO Summit 2025 LIVE: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आपको एससीओ की चीन की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई देता हूं। मैं आपको चीन आने के निमंत्रण और आज की हमारी बैठक के लिए धन्यवाद देता हूं।"


2025-08-31 10:26 IST

SCO Summit 2025 LIVE: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सीमा प्रबंधन को लेकर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच समझौता हो गया है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी फिर से शुरू हो रही हैं। हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"


2025-08-31 10:23 IST

SCO Summit 2025 LIVE: चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पिछले साल कज़ान में, हमने बहुत ही उपयोगी चर्चा की थी जिसने हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा दी। सीमा पर विघटन के बाद, शांति और स्थिरता का माहौल बना है।"


2025-08-31 10:21 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की।


2025-08-31 10:14 IST

प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात जारी है। इस मुलाकात के दौरान का विजुअल भी सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबित, पीएम मोदी के साथ एनएसए अजित डोभाल भी मीटिंग में मौजूद हैं।


2025-08-31 09:44 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। बैठक में दोनों नेताओं के बीच सीमा विवाद, व्यापारिक रिश्तों और द्विपक्षीय सहयोग को लेकर चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि यह मुलाकात भारत-चीन संबंधों में नई दिशा तय कर सकती है।

2025-08-31 09:20 IST

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए चीन पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति पुतिन सबसे पहले उत्तरी चीनी बंदरगाह शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के दो दिवसीय शिखर सम्मेलन (31 अगस्त-1 सितंबर) में भाग लेंगे।


Tags:    

Similar News