रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला: 100 ड्रोन और 150 बम से मचाई तबाही, अब अमेरिका से जेलेंस्की को मिलेगा हथियार
Russia Ukraine War Update: रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर भीषण हमला किया है। रूसी सेना ने यूक्रेन के जपोरिजिया और मायकोलाइव शहरों को निशाना बनाया। इस हमले में 100 से अधिक ड्रोन और 150 ग्लाइड बम बरसाए गए।
Russia Ukraine War Update (फाइल फोटो)
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। मंगलवार (16 सितंबर) को रूसी सेना ने यूक्रेन के जपोरिजिया और मायकोलाइव शहरों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इस दौरान 100 से अधिक ड्रोन और 150 ग्लाइड बम बरसाए गए।
20 इमारतें क्षतिग्रस्त
जपोरिजिया के क्षेत्रीय प्रमुख इवान फेडोरोव के अनुसार, रूसी सेना ने 20 से ज्यादा इमारतों को निशाना बनाया, जिनमें कई अपार्टमेंट और निजी घर शामिल हैं। हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं।
मायकोलाइव में भी एक की मौत
मायकोलाइव क्षेत्र में भी रूस के हमलों से एक नागरिक की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, रूसी सेना ने मल्टीपल रॉकेट लांच सिस्टम से 10 हमले किए, जिससे कई घर और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए।
यूक्रेन का पलटवार
इन हमलों के जवाब में यूक्रेन ने पश्चिमी रूस के सारातोव क्षेत्र में स्थित तेल रिफाइनरी पर ड्रोन हमला किया। माना जा रहा है कि यह रिफाइनरी रूस की ऊर्जा आपूर्ति का अहम हिस्सा है और यूक्रेनी हमले से इसे भारी नुकसान पहुंचा है।
जेलेंस्की ने यूरोप से मदद मांगी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि पिछले दो हफ्तों में रूस ने 3,500 से अधिक ड्रोन, 2,500 ग्लाइड बम और करीब 200 मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने यूरोप से अपील की कि अब समय आ गया है कि एक मजबूत और बहुस्तरीय वायु रक्षा प्रणाली तैयार की जाए।
रूस के घातक ग्लाइड बम से जूझ रहा यूक्रेन
विशेषज्ञों के अनुसार, रूस के ग्लाइड बम यूक्रेन के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। इन्हें लड़ाकू विमानों से ऊंचाई से गिराया जाता है और फिलहाल यूक्रेन के पास इनका कोई प्रभावी बचाव नहीं है। यही कारण है कि रूस को लगातार बढ़त मिल रही है।
अमेरिका से मदद की उम्मीद
अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को और हथियार देने का आश्वासन दिया है। माना जा रहा है कि इस पैकेज में एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम और लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार शामिल हो सकते हैं। सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि अगर अमेरिका और यूरोप ने यूक्रेन को आधुनिक हथियार नहीं दिए, तो रूस की बढ़ती आक्रामकता को रोकना मुश्किल होगा।