क्वेटा विस्फोट Video: सेना मुख्यालय के पास भीषण धमाका, 10 की मौत, 32 घायल
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने तुरंत क्वेटा के सिविल अस्पताल, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल घोषित कर दिया है।
Quetta blast 2025
Quetta blast 2025: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा मंगलवार सुबह एक भीषण धमाके से दहल उठी। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि मॉडल टाउन और आसपास के संवेदनशील इलाकों तक सुनाई दी। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 32 से ज्यादा लोग घायल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
धमाके के बाद घटनास्थल से फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं, जिसके चलते लोग घबराकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। आसपास की इमारतों और घरों की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। सीसीटीवी फुटेज में धमाके की तेज आवाज और आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं।
आपातकाल घोषित
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने तुरंत क्वेटा के सिविल अस्पताल, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और फार्मासिस्टों को ड्यूटी पर तैनात कर दिया है।
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है। पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं, जबकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि धमाके की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और जांच जारी है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आतंकी हमले की संभावना से इनकार नहीं कर रही हैं।