PM Modi Croatia Visit: पीएम मोदी का क्रोएशिया में भव्य स्वागत, भारतीय प्रवासियों ने 'वंदे मातरम' के नारों से किया वेलकम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रोएशिया की ऐतिहासिक यात्रा पर पहुंच गए हैं, जहां भारतीय प्रवासी समुदाय ने उनका भव्य स्वागत किया। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक क्रोएशिया यात्रा है। पीएम मोदी को खुद क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया।

Updated On 2025-06-18 20:28:00 IST

PM मोदी का क्रोएशिया में भव्य स्वागत किया गया।

PM Modi Croatia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रोएशिया में भव्य स्वागत किया गया। बुधवार (18 जून) को पीएम मोदी जब जाग्रेब पहुंचे तो वहां भारतीय प्रवासी समुदाय ने उनका सांस्कृतिक तरीके से स्वागत किया। 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारों से पूरा माहौल देशभक्ति से भर उठा। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक और राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविक से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

पारंपरिक नृत्य और गर्मजोशी से भरा स्वागत

होटल में पहुंचते ही पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक भारतीय परिधानों में नृत्य प्रस्तुतियों और नारों से हुआ। पीएम मोदी ने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की और उनका आभार जताया।



किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली क्रोएशिया यात्रा

यह भारत और क्रोएशिया के द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक क्रोएशिया यात्रा है। पीएम मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक के निमंत्रण पर वहां पहुंचे हैं।

एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री प्लेंकोविक ने किया स्वागत

पीएम मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, “कुछ समय पहले ज़ाग्रेब, क्रोएशिया में उतरा। यह एक विशेष यात्रा है, जो एक मूल्यवान यूरोपीय साझेदार के साथ संबंधों को और मजबूत करेगी। मैं प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक का हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।”

क्रोएशिया के प्रधानमंत्री का बयान

क्रोएशिया के प्रधानमंत्री एंड्रे प्लेंकोविक ने भी इस ऐतिहासिक यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत जैसे सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश के प्रधानमंत्री का स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह एक महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक क्षण है।”

उन्होंने आगे कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग के नए द्वार खोलेगी और बहुपक्षीय क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देगी।

विदेश मंत्रालय का बयान

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने भी इस यात्रा को "ऐतिहासिक मील का पत्थर" बताते हुए कहा कि पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री प्लेंकोविक ने औपचारिक स्वागत के साथ रिसीव किया।

तीन देशों के दौरे का अंतिम चरण

पीएम मोदी कनाडा से क्रोएशिया पहुंचे हैं। कनाडा में उन्होंने G7 शिखर सम्मेलन में भाग लिया और कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की। इससे पहले वह साइप्रस भी जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News