PM Modi China Visit: 7 साल बाद चीन पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, शी जिनपिंग से भी मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद चीन पहुंचे। SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर भारत-चीन आर्थिक रिश्तों और सीमा मसलों पर चर्चा करेंगे।

Updated On 2025-08-30 20:17:00 IST

SCO Summit में भाग लेने चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जहां उनका शानदार वेलकम हुआ

PM Modi China Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (30 अगस्त) को चीन पहुंचे। पीएम मोदी तिआनजिन शहर में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी होगी। पीएम मोदी का यह 7 साल बाद चीन दौरा है।

जापान दौरे के बाद पहुंचे चीन

चीन पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने जापान का दौरा पूरा किया, जहां उन्होंने निवेश, अंतरिक्ष अनुसंधान और परिवहन सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध मजबूत किए। अब उनका यह दौरा भारत-चीन संबंधों को नई दिशा देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

आर्थिक रिश्तों पर होगी खास चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग की बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही सीमा पर तनाव कम करने और संबंधों को सामान्य करने के उपायों पर भी चर्चा होगी।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी मिलेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी 1 सितंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों के बीच अमेरिकी टैरिफ और यूक्रेन युद्ध को लेकर बातचीत हो सकती है।

SCO शिखर सम्मेलन का महत्व

इस बार का SCO शिखर सम्मेलन इसलिए भी खास है क्योंकि अमेरिका ने हाल ही में भारत से आयातित सामानों पर 50% तक टैरिफ लगा दिया है। ऐसे में इस मंच से क्षेत्रीय सहयोग और आर्थिक साझेदारी पर अहम फैसले होने की संभावना है।

Tags:    

Similar News