TTP का आत्मघाती हमला: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर फायरिंग, 3 पुलिसकर्मियों की मौत; छह आतंकी भी ढेर

पाकिस्तान में एक बार फिर आतंक का साया गहराया। खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर आत्मघाती हमला नाकाम, छह आतंकी मारे गए। वहीं पंजाब में अहमदी मस्जिद पर हमला, कई घायल।

Updated On 2025-10-11 09:09:00 IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बड़ा आतंकी हमला नाकाम कर दिया गया। डेरा इस्माइल खान के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकियों ने आत्मघाती हमला करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने हमला नाकाम कर दिया।

मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए, जबकि तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए। पुलिस के मुताबिक, आतंकियों का उद्देश्य स्कूल में घुसकर बड़ा नरसंहार करना था, लेकिन समय रहते जवाबी कार्रवाई में सभी आतंकी ढेर कर दिए गए।

डेरा इस्माइल खान के डीपीओ की अगुवाई में चला यह ऑपरेशन पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में एक अहम सफलता मानी जा रही है। हाल के महीनों में टीटीपी के हमले पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में बढ़े हैं।

अहमदी समुदाय की मस्जिद पर हमला, कई घायल

वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चनाब नगर में स्थित बेत-उल-महदी मस्जिद पर भी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हमला किया गया। इस हमले में कई वॉलंटियर्स घायल हो गए और एक हमलावर को मौके पर ही मार गिराया गया।

यह घटना अहमदी मुस्लिम समुदाय पर बढ़ते टारगेटेड हमलों का ताजा उदाहरण है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, जबकि अहमदी समुदाय ने सरकार से हमलावरों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

अफगान तालिबान से तनाव बढ़ा, टीटीपी के हमले जारी

विशेषज्ञों के अनुसार, अफगान तालिबान और पाकिस्तान सरकार के बीच बढ़ती खटास भी इन आतंकी घटनाओं का एक बड़ा कारण बन रही है। सीमा पार से टीटीपी आतंकियों को पनाह मिलने के आरोपों के बीच पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।

Tags:    

Similar News