पाकिस्तान में हिंसक झड़प: खैबर पख्तूनख्वा में 19 सैनिक शहीद, 45 उग्रवादी भी हुए ढेर

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में उग्रवादियों और सेना के बीच झड़प। 19 सैनिक शहीद। 45 उग्रवादियों भी मार गिराए। PM शहबाज शरीफ ने अफगान नागरिकों की संलिप्तता को लेकर कड़ा संदेश दिया है।

Updated On 2025-09-14 09:49:00 IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में में हिंसक झड़प, 19 सैनिक शहीद 

Pakistan Khyber Pakhtunkhwa clashes: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हालिया झड़पों में 19 पाकिस्तानी सैनिक शहीद हो गए, जबकि 45 उग्रवादी मारे जाने का दावा किया गया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सेना प्रमुख आसिम मुनिर के साथ बन्नू क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

कहां-कहां हुई झड़पें?

पाकिस्तान के बजौर, साउथ वजीरिस्तान और लोअर देर में 10 से 13 सितंबर के बीच अलग-अलग तीन हिंसक झड़प हुई हैं। खुफिया आधारित ऑपरेशनों में हुई इन झड़पों में 60 से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी। मृतकों में 19 पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल हैं। उग्रवादियों से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए हैं।

  • बजौर ऑपरेशन: 22 टीटीपी आतंकवादी मारे गए
  • साउथ वजीरिस्तान: 13 आतंकवादी ढेर, 12 सैनिक शहीद
  • लोअर देर (लाल किला मैदान): 10 आतंकवादी और 7 सैनिक मारे गए

अफगानी आतंकियों पर आरोप

ISPR (Inter-Services Public Relations) के मुताबिक, पाकिस्तानी हिंसा में अफगान नागरिकों की प्रत्यक्ष संलिप्तता मिली है। प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ ने भी अफगानिस्तान से संचालित आतंकी नेटवर्कों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, पाकिस्तान अब और कोई अस्पष्टता या समझौता नहीं करेगा।

पाकिस्तानी पीएम ने यह भी कहा कि देश में रह रहे अवैध अफगान नागरिकों की वापसी जरूरी है, क्योंकि कई घुसपैठिए आतंकी घटनाओं में शामिल पाए गए हैं।

सरकार का सख्त संदेश

प्रधानमंत्री शरीफ ने यह भी स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान का अभियान पूरी ताकत से जारी रहेगा। इस मुद्दे का कोई राजनीतिकरण नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने घायल जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।

Tags:    

Similar News