ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक का एक और सबूत; रक्षा विशेषज्ञ ने साझा की तस्वीरें
रक्षा विशेषज्ञ डेमियन साइमन की उपग्रह तस्वीरों से संकेत है कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की परमाणु-संवेदनशील किराना हिल्स साइट को भी निशाना बनाया गया। जानिए पूरी रिपोर्ट।
पाकिस्तान के किराना हिल्स की सेटेलाइट तस्वीरें।
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु साइट पर हमले संकेत सामने आए हैं। रक्षा विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने अपने X हैंडल पर दो सेटेलाइट तस्वीरें साझा कर इस बात का दावा किया है। उन्होंने बताया कि एक तस्वीर हमले से पहले की है और दूसरी तस्वीर हमले के बाद हुए मेंटीनेंस के बाद की है।
क्या है किराना हिल्स और क्यों है यह अहम?
किराना हिल्स, पाकिस्तान के सरगोधा जिले में स्थित है। रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाला यह इलाका परमाणु-संबंधी प्रतिष्ठान माना जाता है। रबवाह से सरगोधा एयरबेस तक फैले इस इलाके के बारे दावा किया जाता है कि मुशफ एयरबेस के नीचे बने भूमिगत परमाणु भंडारण केंद्रों से जुड़ा हुआ है।
डेमियन साइमन द्वारा साझा तस्वीरों के क्या?
साइमन द्वारा पोस्ट की गई पहली तस्वीर में किराना हिल्स की एक जगह पर गोला-बारूद के प्रभाव के चिह्न और संतरी चौकी दर्शाई गई है। तस्वीर के साथ ऊपर लगे स्क्रीनशॉट में कथित विस्फोट के निशान दिखाए गए हैं। दूसरी तस्वीर सरगोधा एयरबेस की है। इसमें रनवे के दो हिस्सों में गड्ढों की मरम्मत और एयर स्ट्राइक के बाद की गतिविधियाँ दिखाई गई हैं।
किराना हिल्स अटैक पर भारत ने क्या कहा?
- भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती से इस संदर्भ में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा था, हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हमें इसकी जानकारी नहीं थी। हमने किराना हिल्स पर जो कुछ भी है, हमला नहीं किया है।
- एयर मार्शल भारती का यह बयान उस समय आया, जब पाकिस्तान के परमाणु बुनियादी ढांचे को निशाना बनाए जाने की अफवाहें गर्म थीं। दक्षिण एशिया में रणनीतिक संतुलन के लिहाज से यह एक अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है।
कैसे शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर भारत सेना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था। इस आतंकी हमले में भारत के 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या की गई थी। भारतीय सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ढाँचों पर निशाना बनाया था। लेकिन पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच पारंपरिक सैन्य संघर्ष शुरू हो गया था।