Pakistani Account Active in India: पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में फिर हुए लाइव, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगा था बैन

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगाए गए डिजिटल प्रतिबंध अब हटते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज और चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में फिर से दिखने लगे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला।

Updated On 2025-07-02 20:14:00 IST

Pakistani Celebrities social media Account Active in India

Pakistani Celebrities Account Active in India: 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। साथ ही पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सेलेब्रिटी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध भी लगाया गया था। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि ये डिजिटल बैन शायद हटा लिए गए हैं, क्योंकि बुधवार से कई पाकिस्तानी कलाकारों और चैनलों के अकाउंट्स भारत में फिर से एक्टिव दिखने लगे हैं।

किन-किन कलाकारों के अकाउंट्स फिर हुए एक्टिव?

अब भारत में फिर से दिखाई देने लगे हैं इन पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के Instagram और YouTube अकाउंट्स:

  • सबा कमर
  • मावरा होकेन
  • अहद रज़ा मीर
  • हानिया आमिर
  • युमना ज़ैदी
  • दानिश तैमूर
  • शाहिद अफरीदी

इन सभी सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को पहलगाम हमले के बाद ब्लॉक कर दिया गया था, लेकिन अब ये बिना VPN के भारत में भी एक्सेस किए जा सकते हैं।

HUM TV, ARY, GEO जैसे चैनल्स की YouTube स्ट्रीमिंग फिर शुरू

भारत सरकार ने ARY News, Geo News, Dawn TV, Hum TV और अन्य पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी अप्रैल में बैन कर दिया था। इनपर भारत विरोधी दुष्प्रचार, फेक न्यूज, और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप थे।

बैन से पहले इन चैनलों के भारत में करीब 6.3 करोड़ व्यूअर्स थे। अब ये सभी चैनल्स फिर से भारत में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं।

आधिकारिक पुष्टि नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर हलचल

हालांकि, भारत सरकार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है कि प्रतिबंध हटाए गए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर भारतीय यूज़र्स ने देखा कि कई पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टा प्रोफाइल और यूट्यूब चैनल्स अब सामान्य रूप से खुल रहे हैं।

VPN से बाईपास किए गए थे बैन

जब सोशल मीडिया पर बैन लगाया गया था, तब कई यूज़र्स ने VPN (Virtual Private Network) का इस्तेमाल कर इन अकाउंट्स को एक्सेस किया। सबसे ज्यादा सर्च में रही थीं हानिया आमिर, जो हाल ही में दिलजीत दोसांझ की फिल्म "सरदारजी 3" को लेकर भारत में ट्रेंड कर रही थीं।

Tags:    

Similar News