US Plane Crash: विमान-हेलीकॉप्टर में भीषण टक्कर से दहला वाशिंगटन डीसी, सभी 67 यात्रियों की मौत

US Plane Crash: वाशिंगटन डीसी में हुए विमान हादसे में सभी 67 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में तीन अमेरिकी सैनिक भी हैं।

Updated On 2025-01-30 21:08:00 IST
अमेरिकी विमान हादसे में सभी 67 लोगों की मौत की आशंका।

US Plane Crash: वाशिंगटन डीसी के रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास अमेरिकी एयरलाइंस के विमान और यूएस आर्मी के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के टकराने से बड़ा हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 64 यात्रियों की मौत हो गई। इस हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख व्यक्त किया है।

विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे सवार
अमेरिकन एयरलाइंस फ्लाइट 5342 कंसास के विचिटा के लिए रवाना हुई थी, हादसे का शिकार हो गई। इस विमान में कुल 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। विमान जैसे ही एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था, तभी ट्रेनिंग मिशन पर गए ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। इस हेलीकॉप्टर में तीन अमेरिकी सैनिक सवार थे, जिनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है।

हादसे के बाद कई उड़ानों को किया गया डायवर्ट
यह हादसा उस समय हुआ, जब एयरपोर्ट से कुल 858 उड़ानों का संचालन किया जा रहा था। दुर्घटना के बाद 19 विमानों को पास के डलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने जताया दुख
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "मैं इस दर्दनाक हादसे से पूरी तरह अवगत हूं। भगवान सभी मृतकों की आत्मा को शांति दे।"

Similar News