Thailand PM Thavisin Remove: थाईलैंड के कोर्ट ने पीएम स्रेट्था थाविसिन हटाया, संविधान के उल्लंघन का है आरोप

अब उप प्रधानमंत्री फुमथाम वेचायाचाई थाइलैंड के अंतरिम पीएम होंगे। पीयू थाई पार्टी अपने नए उम्मीदवार का चयन करने के लिए बैठक करेगी।

Updated On 2024-08-15 13:17:00 IST
Thailand PM Thavisin remove

Thailand PM Thavisin Remove: थाईलैंड के विशेष अदालत ने प्रधानमंत्री स्रेट्था थाविसिन को संविधानिक नैतिकता के उल्लंघन के उल्लंघन के आरोप में पद से बर्खास्त कर दिया गया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि स्रेट्था ने अपनी कैबिनेट में एक ऐसे वकील को नियुक्त किया, जिसका आपराधिक रिकॉर्ड था। इस फैसले के बाद उप प्रधानमंत्री एक अंतरिम पीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे। पीयू थाई पार्टी नए उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया शुरू करेगी।

संविधानिक नियमों का उल्लंघन
प्रधानमंत्री स्रेट्था थाविसिन पर संविधान का उल्लंघन करने के आरोपों पर थाइलैंड की अदालत ने उन्हें हटाने का फैसला लिया है। संविधानिक कोर्ट ने 5-4 के मत से निर्णय लिया कि स्रेट्था ने अपने कैबिनेट में एक आपराधिक रिकॉर्ड वाले वकील की नियुक्ति करके नियमों का उल्लंघन किया।

कोर्ट के फैसले पर पीएम की प्रतिक्रिया
स्रेट्था थाविसिन ने अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि उन्होंने इस निर्णय की उम्मीद नहीं की थी। उनकी कानूनी प्रक्रिया में पिचित नामक वकील की नियुक्ति मुख्य मुद्दा रही, जो थाक्सिन के रिश्तेदारों से जुड़े थे। पिचित 2008 में भ्रष्टाचार से संबंधित अपराध के लिए 6 महीने की सजा काट चुके हैं।

नए प्रधानमंत्री के चयन की प्रक्रिया

  • स्रेट्था की जगह उप प्रधानमंत्री फुमथाम वेचायाचाई को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। संसद शुक्रवार को नए प्रधानमंत्री के चयन के लिए बैठक करेगी। पीयू थाई पार्टी 10 बजे अपने उम्मीदवार का चयन करेगी, और इस सूची में स्रेट्था और थाक्सिन की बेटी पैटोंगटार्न शिनावात्रा शामिल हैं।
  • राजनीतिक विश्लेषक केन मैथिस लोहेतेपनॉन ने कहा- पीयू थाई की अगुवाई वाली कोलिशन "लगभग निश्चित रूप से बनी रहेगी"। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम पद पैटोंगटार्न के पास हो सकता है यदि वह चाहें। हालांकि, रिपोर्ट्स में संकेत है कि पार्टी के वरिष्ठ सदस्य चैकासेम नितिसिरी को चुना जा सकता है।

Similar News