Road accident: सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीयों समेत 15 की मौत

Saudi Arabia Road accident: सऊदी अरब के जिजान (Jizan) में एक भीषण सड़क हादसे में 9 भारतीयों सहित 15 लोगों की मौत हो गई।

Updated On 2025-01-29 17:34:00 IST
राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।

Saudi Arabia Road accident: सऊदी अरब के जिजान (Jizan) में एक भीषण सड़क हादसे में 9 भारतीयों सहित 15 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार (29 जनवरी) सुबह वादी बिन हाशबल क्षेत्र (Wadi bin Hashbal) में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, एक बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर से यह हादसा हुआ। बस में कुल 26 मजदूर सवार थे, जो एक वर्कसाइट की ओर जा रहे थे।

भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
जेद्दाह में स्थित भारतीय दूतावास ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। घटना की सूचना देते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जिजान के पास हुई सड़क दुर्घटना में 9 भारतीय नागरिकों की दुखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। प्रभावित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।"

साथ ही भारतीय दूतावास ने पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:

  • 8002440003 (Toll-Free)
  • 0122614093
  • 0126614276
  • 0556122301 (WhatsApp)

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हमारे कांसुल जनरल जेद्दाह में संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। यह एक बहुत ही दुखद घटना है।

तेलंगाना के कपेली रमेश की मौत
हादसे में मारे गए भारतीयों में तेलंगाना के जगतियाल जिले के मेटपल्ली मंडल के कपेली रमेश (32 वर्ष) भी शामिल हैं। इस दुर्घटना में नेपाल और घाना के नागरिकों की भी मौत हुई है, जबकि कई अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Similar News