'अमेरिका को महान बनाओ..:' डोनाल्ड ट्रंप ने फिर छेड़ा टैरिफ राग; PM मोदी से मुलाकात के पहले की सोशल मीडिया पोस्ट

PM नरेंद्र मोदी गुरुवार (12 फरवरी) रात वह वासिंगटन डीसी में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप ने इससे पहले पारस्परिक टैरिफ पर ध्यान आकृष्ट कराया है।

Updated On 2025-02-13 20:07:00 IST
PM Modi US Visit

PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वाशिंगटन, डीसी में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने ट्रुथ सोशल पोस्ट कर पारस्परिक टैरिफ (आयात शुल्क) पर ध्यान केंद्रित किया। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने टैरिफ प्लान पर कुछ ज्यादा स्पष्ट नहीं लिखा, लेकिन मुलाकात चंद पहले की गई उनकी इस पोस्ट के अगल अलग कयास निकाले जा रहे हैं। 

डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा-तीन बेहतरीन सप्ताह, शायद अब तक के सबसे बेहतरीन, लेकिन आज सबसे बड़ा सप्ताह है। पारस्परिक टैरिफ। अमेरिका को फिर से महान बनाओ। उनकी इस पोस्ट को कई देशों पर टैरिफ लगाने की चेतावनी से जोड़कर देखा जा रहा है। ट्रंप के टैरिफ प्लान से दुनियाभर के बाजारों में उथल-पुथल मची हुई है।  

Full View

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका फर्स्ट के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। 12 मार्च से इस्पात और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है। चीन के सामान पर उन्होंने 10% टैरिफ लगा दिया है। जबकि, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ 30 दिन के लिए रोक रखा है। 

Similar News