PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की फोन पर बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

PM Modi and Donald Trump conversation: पीएम मोदी ने सोमवार (27 जनवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की।

Updated On 2025-01-27 21:43:00 IST
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की।

PM Modi and Donald Trump conversation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 जनवरी) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपद लेने के बाद दोनों के बीच यह पहली बातचीत है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही दोनों ने भारत-अमेरिका के रिश्तों को और मजबूती देने पर सहमति जताई।

बता दें कि 20 जनवरी, 2025 को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया था। विदेश मंत्री पीएम मोदी की चिट्ठी लेकर अमेरिका पहुंचे थे।

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपित से बातचीत की जानकारी दी है। पीएम ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति @realDonaldTrump @POTUS से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।''

संयुक्त राज्य अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और दोनों देशों के बीच टू वे ट्रेड 2023/24 में 118 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया, जिसमें भारत ने 32 बिलियन डॉलर का व्यापार सरप्लस दर्ज किया।

अमरिका के लिए भारत का साथ जरूरी
चीन को काबू में करने के लिए अमेरिका के लिए भारत का साथ होना बेहद ही जरूरी है। ऐसे में अमेरिका चाहेगा कि उसके रिश्ते भारत के साथ बनी रहे।

Similar News