पहलगाम हमला: सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने 'अब्दाली' मिसाइल का किया परीक्षण, 450KM है रेंज, देखें वीडियो

Pahalgam terror attack: पाकिस्तान ने शनिवार (3 मई) को 'अब्दाली' मिसाइल का परीक्षण किया। यह बैलिस्टिक मिसाइल 450 किलोमीटर रेंज तक सतह से सतह मार करती है।

Updated On 2025-05-03 17:27:00 IST
पाकिस्तान ने 450 किमी रेंज वाली 'अब्दाली' मिसाइल का परीक्षण किया।

Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार (3 मई) को 'अब्दाली' मिसाइल का परीक्षण किया। यह बैलिस्टिक मिसाइल 450 किलोमीटर रेंज तक सतह से सतह मार करती है। पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार, यह प्रशिक्षण प्रक्षेपण "एक्सरसाइज इंडस" के तहत किया गया।

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल के एडवांस नेविगेशन सिस्टम व बेहतर मैन्यूवर क्षमता जैसे प्रमुख तकनीकी पहलुओं को सत्यापित करना था। इस मिसाइल परीक्षण को पाकिस्तानी सेना के स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड के कमांडर, स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों और देश के रक्षा वैज्ञानिकों ने देखा।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सशस्त्र बलों के प्रमुखों ने इस परीक्षण में शामिल कर्मियों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने पाकिस्तान की सामरिक सेनाओं की परिचालन क्षमताओं और तकनीकी दक्षता में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।

सीमा पर तनाव के बीच किया परीक्षण
यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। पाकिस्तानी सेना ने इस मिसाइल को अपनी "विश्वसनीय न्यूनतम निरोध" क्षमता का हिस्सा बताया है।

पहलगाम हमले के बाद डरा पाकिस्तान
22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों पर हमला किया था। आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर लोगों पर ताबड़तोड़ गोली चलाई, जिसमें 27 लोगों की मृत्यु हो गई। इस हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। जिसके बाद से पाकिस्तान डर में जी रहा है और उसे लगता है कि भारत पाकिस्तान को निशाना बना सकता है।

Similar News