US Road Rage: भारतीय मूल के युवक की अमेरिका में बीच चौराहे पर गोली मारकर हत्या, मैक्सिकन पत्नी से 29 जून को की थी शादी

US Road Rage: अमेरिका के इंडियाना स्टेट में हुई रोडरेज की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को रिहा कर दिया गया।

Updated On 2024-07-21 18:12:00 IST
Indian-Origin Man Shot Dead In US

US Road Rage: अमेरिका के इंडियाना स्टेट में सड़क पर हुए विवाद के दौरान 29 वर्षीय भारतीय मूल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि नवविवाहित गेविन दासौर अपनी मैक्सिकन पत्नी के साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान इंडी शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक चौराहे पर उनकी आरोपी से कहासुनी हुई थी। इसके बाद आरोपी ने उन्हें गोली मार दी। मृतक दासौर यूपी के आगरा के रहने वाले थे। उन्होंने विवियाना ज़ामोरा के साथ 29 जून को शादी की थी।

घटना की वीडियो हो रहा है वायरल
अमेरिका में हुई रोडरेज की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि बीते मंगलवार का बताया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि दासौर अपनी कार से चौराहे पर उतरता है और पिकअप ट्रक के चालक पर चिल्लाता है। फिर वह ट्रक के दरवाजे पर बंदूक से वार करता है। पिकअप ट्रक का चालक जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मार देता है। गोली लगने से जख्मी दासौर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

गोली मारने वाला शख्स रिहा हो गया: पुलिस
मृतक की पत्नी विवियाना ज़ामोरा ने पुलिस को बताया- ''मैंने उन्हें अपनी गोद में लिया और एंबुलेंस का इंतजार किया।" उधर पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है और हो सकता है कि उसने आत्मरक्षा में कार्रवाई की हो। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आगे जांच और मैरियन काउंटी अभियोजक कार्यालय से परामर्श के बाद गोली मारने वाले को छोड़ दिया गया।

Similar News