रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कबूलनाम : बोले- हां, पाकिस्तान तीन दशक से कर रहा है गंदा काम

Pakistan Khawaja Asif : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की स्काई न्यूज से बातचीत की क्लिप वायरल हो रही है। जिसमें माना कि पाकिस्तान 3 दशक से आतंकीवादी संगठनों को समर्थन दे रहा है।

Updated On 2025-04-25 15:44:00 IST
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का कबूलनाम : बोले- हां, पाकिस्तान तीन दशक से कर रहा है गंदा काम।

Khawaja Asif on Pak Terrorism : पाकिस्तान में आतंकवाद वहां की सरकार की सह पर ही पनप रहा है। यह बात खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार की है। इंटरव्यू की वायरल एक क्लिप में वह स्पष्ट कहते सुने जा रहे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम देशों के लिए पाकिस्तान यह गंदा काम दशकों से कर रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आसिफ ने यह हैरान करने वाला बयान स्काई न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में दिया है। वायरल वीडियो क्लिप में स्काई न्यूज की यल्दा हकीम ने इंटरव्यू में उसने पूछा-महोदय आप मानते हैं कि पाकिस्तान का इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग का एक लंबा इतिहास रहा है?  

अमेरिका-ब्रिटेन के खिलाफ आतंकी समर्थन 
यल्दा हकीम के सवाल के जवाब में ख्वाजा आसिफ ने कहा, हम तीन दशक (30 साल) से अमेरिका और ब्रिटेन समेत अन्य पश्चिमी देशों के लिए यह काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी माना कि यह हमारी गलती थी, जिसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। 

पहलगाम हमले को बताया फेक 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ हुए एक्शन के लिए भारत सरकार की आलोचना की। एक अन्य इंटरव्यू में उन्होंने कहा, पहलगाम हमला फेक हो सकता है, क्योंकि भारत ने इसके सबूत नहीं दिए। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है।  

आतंकियों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग 
आतंकियों ने मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम स्थित बैसरन घाटी (मिनी स्विटजरलैंड) में घूमने आए पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं। अनंतनाग अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव जारी है। 

Similar News