Israel-Hamas War: इजरायली हवाई हमले में हमास लीडर सलाह अल-बरदावील की मौत, 19 फिलिस्तीनियों की भी गई जान

Israel-Hamas War: इजरायली हवाई हमले में हमास लीडर सलाह अल-बरदावील की मौत हो गई। इस हमले में अल-बरदावील की पत्नी और 19 फिलिस्तीनियों की भी मौत हो गई।

Updated On 2025-03-23 16:25:00 IST
इजरायली हवाई हमले में हमास लीडर सलाह अल-बरदावील की मौत।

Israel-Hamas War: इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा में भारी बमबारी की है। इस हमले में हमास के सीनियर लीडर सलाह अल-बरदावील की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में अल-बरदावील की पत्नी की भी मौत हो गई। यह हमला 23 मार्च, 2025 की सुबह गाजा पट्टी के दक्षिणी इलाके खान यूनिस में हुआ।

19 फिलिस्तीनियों की भी मौत
सलाह अल-बरदावील हमास के राजनीतिक ब्यूरो में एक प्रमुख नेता थे और संगठन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। उनकी मौत हमास के लिए एक बड़ा नुकसान है। खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-बरदावील को हवाई हमले में निशाना बनाया गया। इस हमले के अलावा, दक्षिणी गाजा में हुए अन्य हवाई हमलों में कम से कम 19 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

स्थानीय अस्पतालों की रिपोर्ट
दक्षिणी गाजा के दो अस्पतालों में हमले में मारे गए 17 लोगों के शव लाए गए। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने अल-बरदावील और उनकी पत्नी के नाम आधिकारिक मृतक सूची में शामिल नहीं किए हैं।

यमन ने इजरायल पर दागा मिसाइल
इस बीच, ईरान समर्थित हूती समूह ने यमन से इजरायल पर मिसाइल हमला किया। इस हमले के बाद इजरायल में एयर रेड सायरन बज उठे। हालांकि, इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने मिसाइल को मिड-एयर में ही इंटरसेप्ट कर लिया, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

Similar News