Iran port explosion: ईरान के बंदरअब्बास बंदरगाह पर धमाका, 500 से अधिक लोग घायल

Iran port explosion: ईरान के दक्षिणी शहर बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार (26 अप्रैल) को भीषण धमाका हुआ, जिसमें 500 से अधिक लोग घायल हो गए। धमाके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

Updated On 2025-04-26 18:21:00 IST
ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह पर धमाका, 500 से ज्यादा घायल

Iran port explosion: ईरान के दक्षिणी शहर बंदर अब्बास स्थित शाहिद राजाई बंदरगाह पर शनिवार (26 अप्रैल) को एक भीषण धमाका हुआ, जिसमें 500 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया के अनुसार, विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसने कई किलोमीटर के दायरे में खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विस्फोट के बाद धुएं का गुबार उठता हुआ देखा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों के स्टोरेज में लापरवाही से यह हादसा हुआ।

ईरानी अधिकारियों ने बताया कि यह धमाका बंदर अब्बास पोर्ट के ठीक बाहर शाहिद राजाई पोर्ट के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ। यहां पर ट्रांसपोर्ट कंटेनर्स को रखा जाता है, जिसमें ऑयल और अन्य पेट्रोकेमिकल फेसिलिटी भी है।

2020 में हुआ साइबर अटैक
शाहिद राजाई बंदरगाह तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में होर्मुज जलडमरूमध्य के निकट स्थित है, जो दुनिया के तेल व्यापार का एक प्रमुख मार्ग है। यहां से प्रतिदिन लाखों बैरल तेल की आवाजाही होती है। 2020 में इसी बंदरगाह पर एक साइबर अटैक हुआ था, जिसने कई दिनों तक बंदरगाह की कार्यप्रणाली को प्रभावित किया था। उस समय अमेरिकी मीडिया ने दावा किया था कि यह हमला इजरायल ने किया था।

विस्फोट के समय चल रही थी अमेरिका-ईरान वार्ता
यह विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब ईरान और अमेरिका ओमान में परमाणु समझौते पर वार्ता कर रहे हैं। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि "हम अभी विस्फोट के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।" हालांकि, किसी भी आतंकी हमले या सैन्य कार्रवाई की आशंका से इनकार किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना ईरान की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।

Similar News