इजराइल में केरल के शख्स की मौत: इंडियन एम्बेसी की भारतीयों को एडवाइजरी- तुरंत बॉर्डर से दूर सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचे

Guidelines For Indian In Israel: इजराइल में लेबनान के हमले में केरल के एक शख्स की मौत होने के बाद भारत सरकार ने इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने लोगों से बॉर्डर के पास से दूसरी जगह शिफ्ट होने की सलाह दी है।

Updated On 2024-03-05 15:32:00 IST
भारत सरकार ने इजराइल में रह रहे भारतीयों के लिए मंगलवार को एडवाइजरी जारी की।

Guidelines For Indian In Israel: इजराइल में  लेबनान की ओर से किए गए हमले में केरल के एक शख्स की मौत और दो लोगों के जख्मी होने के एक दिन बाद भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार को जारी एडवाइजरी में इजराल में रह रहे भारतीयों को सलाह दी गई है कि वह सीमावर्ती इलाकों से दूसरे जगह शिफ्ट हो जाएं। लोगों से सीमावर्ती इलाकों से सुरक्षित जगहों पर जाने का अनुरोध किया गया है।

भारतीय दूतावास ने दी जानकारी
इजराइल स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को X पर पोस्ट कर कहा कि मौजूदर सुरक्षा स्थितियों और स्थानीय सुरक्षा एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए इजराइल में रह रहे सभी भारतीयों खास कर इजराइल के उत्तरी और दक्षिणी बॉर्डर पर काम कर रहे लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दूसरे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो जाएं। दूतावास हमारे सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इजराइली अधिकारियों के संपर्क में है। 

एम्बेसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
अपने पोस्ट में इंडियन एम्बेसी ने हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया है। लोगों से किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फोन नंबर +972-35226748 पर या ईमेल आईडी  consl.telaviv@mea.gov.in पर संपर्क करने की सलाह दी गई है। एम्बेसी ने इजराइल के पॉपुलेशन एंड इमिग्रेशन अथॉरिटी का फोन नंबर  1700707889 भी साझा किया है।

बीते साल से जारी है इजराइल-हमास जंग
बता दें कि इजराइल और हमास के बीच बीते साल 7 अक्टूबर से जंग जारी है। सोमवार को लेबनान की ओर से दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल इजराइल के उत्तरी सीमावर्ती इलाके मार्गालियट के पास एक बगीचे में जा गिरी। इसकी चपेट में आकर केरल के रहने वाले एक शख्स की मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायल हो गए। यह मामला सोमवार सुबह करीब 11 बजे का है। रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता मैगन डेविड एडोम जकी हेलर ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। 

कौन है जंग में मारा गया भारतीय
मृतक की पहचान केरल के कोल्लम निवासी 31 साल के पैट निबिन मैक्सवेल के रूप में की गई है। मैक्सवेल कथित तौर पर दो महीने पहले ही इजराइल पहुंचा था। हमले के वक्त मैक्सवेल मार्गालियट इलाके की एक खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह मिसाइल की चपेट में आ गया। दो अन्य जख्मी भारतीयों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विक के तौर पर की गई है। 

Similar News