राष्ट्रपति बनने का बाद ट्रम्प का अनूठा अंदाज: तलवार लेकर किया डांस, मेलानिया संग किया डांस, देखें तस्वीरें और Video

Donald Trump Dance: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार (21 जनवरी) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  का अनूठा अंदाज नजर आया।  सेना के कमांडर-इन-चीफ स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। देखें 10 शानदार तस्वीरें।

Updated On 2025-01-21 15:39:00 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार (21 जनवरी) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  का अनूठा अंदाज नजर आया।

Donald Trump Dance:अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार (21 जनवरी) को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प  का अनूठा अंदाज नजर आया।  सेना के कमांडर-इन-चीफ स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान ट्रम्प ने अनोखे अंदाज में मंच पर तलवार लेकर डांस किया। उन्होंने उसी तलवार से केक भी काटा। यह समारोह लिबर्टी बॉल, कमांडर-इन-चीफ बॉल और स्टारलाईट बॉल के रूप में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ट्रम्प की ऊर्जा और उत्साह सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। आइए देखते हैं तस्वीरें और वीडियो

मेलानिया संग दिखी शानदार केमिस्ट्री
ट्रम्प की पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प भी इस आयोजन में उनके साथ मौजूद थीं। मंच पर पहुंचने के बाद ट्रम्प और मेलानिया ने कपल डांस किया। दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने समारोह में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा वेंस भी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने।  

Donald Trump Dance

सैन्य कर्मियों के लिए ट्रम्प का संदेश 
लिबर्टी बॉल के दौरान ट्रम्प ने सैन्य कर्मियों का धन्यवाद किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, “आज हम अपनी गणराज्य की शक्ति का जश्न मना रहे हैं। यह बेहद जरूरी है कि हम उन सभी पुरुषों और महिलाओं को सम्मान दें जो हमारी सुरक्षा में लगे हैं।” उन्होंने कहा कि इन कर्मियों की बहादुरी और सेवा हम सभी को प्रेरणा देती है।

सेना के जवानों के लिए कही ये बात
अपने संबोधन में ट्रम्प ने कहा कि सेना के बलिदान और सेवा के बिना देश की सुरक्षा असंभव है। उन्होंने कहा, “आपकी बहादुरी हमें प्रेरित करती है और आपका बलिदान हमारी रक्षा करता है। आप सभी के प्रति देश सदैव कृतज्ञ रहेगा।” ट्रम्प ने इसे अपने गौरवशाली गणराज्य की शक्ति का जश्न बताया।

एकजुटता का दिया संदेश
ट्रम्प और मेलानिया ने लिबर्टी बॉल में हाथ पकड़कर शिरकत की और सभी को एकजुटता का संदेश दिया। इस आयोजन ने न केवल ट्रम्प के नेतृत्व की झलक दी, बल्कि सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान को भी उजागर किया।

समारोह में शामिल हुए खास मेहमान
इस भव्य आयोजन में केवल उच्च पदस्थ अधिकारी ही नहीं, बल्कि कई सैन्य दिग्गज और युद्ध के दिग्गज भी शामिल हुए। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के अलावा, इस आयोजन में विदेशी राजदूतों और प्रमुख व्यापारिक हस्तियों की भी मौजूदगी देखी गई। ये मेहमान अमेरिका की सैन्य ताकत और लोकतंत्र की भावना को सम्मानित करने के लिए आए थे।

संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम
समारोह में अमेरिकी संस्कृति और परंपराओं को उजागर करने वाले विशेष संगीत और डांस की प्रस्तुति दी गई। जाने माने कलाकारों ने अपने लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा, एक विशेष धुन सेना के लिए समर्पित थी, जिसे सुनकर सभी ने खड़े होकर सम्मान व्यक्त किया।

विशेष तौर पर डिजाइन किया गया केक
कार्यक्रम के दौरान काटे गए केक को विशेष रूप से अमेरिकी ध्वज और सैन्य प्रतीकों के साथ डिजाइन किया गया था। इस केक का वजन लगभग 50 पाउंड था और इसे तैयार करने में कई दिन लगे। यह केक अमेरिकी सेना की उपलब्धियों और गौरव को सम्मानित करने के लिए एक प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया।

सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम थे
समारोह के दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम थे। गुप्त सेवा एजेंट और स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने पूरे आयोजन स्थल की निगरानी की। इस कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया, ताकि अमेरिकी जनता इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सके। आयोजन स्थल पर आने वाले हर मेहमान की गहन जांच की गई और पूरे कार्यक्रम को बिना किसी व्यवधान के संपन्न किया गया।

Similar News