Nepal Unrest: कहीं धुंआ... कहीं सुलग रही आग, वीडियो-तस्वीरों में देखिए नेपाल के हालात

Nepal Unrest: नेपाल में मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन के बाद काठमांडू की सड़कों पर सन्नाटा फैला हुआ है। नेपाल की सेना ने पूरे देश को नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। तस्वीरों में देखें नेपाल के हालात...

Updated On 2025-09-10 11:52:00 IST

तस्वीरों में देखें नेपाल में हिंसा के बाद के हालात।

Nepal Unrest: नेपाल में मंगलवार को Gen-Z युवाओं ने बड़े स्तर पर हिंसक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में जगह-जगह हिंसा की। खासकर राजनेताओं और मंत्रियों को निशाना बनाया गया। इस प्रदर्शन के दौरान Gen-Z ने संसद, सुप्रीम कोर्ट, पीएम आवास समेत कई बिल्डिगों को जला दिया। प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्री और नेताओं के घरों पर तोड़फोड़ और आगजनी की। इस घटना के बीच नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सेना ने कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। मंगलवार देर रात से नेपाल में सेना ने स्थिति नियंत्रण में ले लिया और प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की।

मंगलवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन के बाद अगले दिन भी कुछ जगहों पर आगजनी की घटनाएं सामने आईं। बुधवार को भी सामने आई तस्वीरों में काठमांडू में ज्यादातर जगहों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। कहीं पर आग के गुबार उठ रहे थे, तो कहीं पर गाड़ियां और इमारतें सुलग रही थीं। फिलहाल पूरे देश में सेना के जवान तैनात हैं। नीचे तस्वीरों और वीडियो में देखें नेपाल के हालात...

संसद भवन में लगाई थी आग

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद भवन में आग लग दी थी। सरकार के खिलाफ Gen-Z के विरोध प्रदर्शनों के बीच नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने भी इस्तीफा दे दिया। बुधवार को संसद भवन की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है।

नेपाल की भैरवा की तस्वीर।

नेपाल के भैरवा में सड़कों के हालात।

नेपाली मीडिया आउटलेट कांतिपुर मीडिया ग्रुप के हेडक्वार्टर उठता धुएं का गुबार।

नेपाल सरकार की स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय का भवन।

नेपाल की सड़कों पर सेना के जवान।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में गश्त करती नेपाल की सेना।

नेपाल की संसद भवन के हालात।

नेपाल में हिंसा के बाद सड़कों की तस्वीरें।

नेपाल में हिंसा के बाद जली हुई गाड़ी।

नेपाल की सेना ने हालाल को काबू करने के लिए पूरे देश को नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। सेना प्रमुख ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने को कहा है। साथ ही सेना ने चेतावनी भी दी है कि इस प्रदर्शन की आड़ में कुछ लोग आगजनी कर रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Similar News