माली में आतंकी हमला: फैक्ट्री से 3 भारतीयों का अपहरण, भारत ने मांगी रिहाई

Indian Hostages in Mali: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में बड़ी घटना हो गई। आतंकियों ने डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर हमला बोल दिया। आतंकी हमलों के दौरान तीन भारतीय नागरिकों को बंधक बना लिया।

Updated On 2025-07-03 07:57:00 IST

Indian Hostages in Mali

Indian Hostages in Mali: पश्चिम अफ्रीकी देश माली में बड़ी घटना हो गई। आतंकियों ने डायमंड सीमेंट फैक्ट्री पर हमला बोल दिया। आतंकी हमलों के दौरान तीन भारतीय नागरिकों को बंधक बना लिया। भारत सरकार ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। भारत ने माली सरकार से तीनों भारतीयों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई की मांग की है।

जानिए पूरी घटना
विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक, मंगलवार(1 जुलाई) को माली के कायेस स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में कुछ सशस्त्र हमलावरों ने मिलकर हमला किया। वहां कार्यरत तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया। अभी तक किसी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन माली में हाल ही में हुए कई आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी आल-कायदा से जुड़े संगठन जेएनआईएम ने ली है।

भारतीयों के परिवारों को हर स्थिति से अवगत करा रहे
विदेश मंत्रालय का कहना है कि माली की राजधानी बमाको स्थित भारतीय दूतावास स्थानीय प्रशासन, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क में है। साथ ही, अगवा किए गए भारतीयों के परिवारों को भी हर स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। 

भारतीयों की हरसंभव मदद करेगी सरकार
भारत सरकार ने घटना को हिंसा का घोर निंदनीय कृत्य बताते हुए माली सरकार से हरसंभव प्रयास की अपील की है ताकि भारतीय नागरिकों की जल्द और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके। विदेश मंत्रालय ने कहा-वह भारतीयों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगा और 'अपहृत भारतीय नागरिकों की जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सावधानी बरतनें और दूतावास के संपर्क में रहें
सरकार ने कहा किमाली में रह रहे अन्य भारतीयों को भी सतर्क रहें। सरकार ने कहा कि सावधानी बरतनें और दूतावास से नियमित संपर्क में रहे। विदेश मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा और भलाई भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

Tags:    

Similar News