Israeli Parliament: नेतन्याहू बोले- ट्रंप हैं इजरायल के सबसे बड़े मित्र, गाजा शांति योजना को बताया ऐतिहासिक

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संसद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इजरायल का सबसे बड़ा समर्थक बताया। ट्रंप की मध्यस्थता में मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से बातचीत के बाद नेतन्याहू ने गाजा शांति योजना को ऐतिहासिक करार दिया।

Updated On 2025-10-13 17:29:00 IST

PM Benjamin Netanyahu and  Donald Trump

Israeli Parliament: इजरायल की संसद केसेट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान ट्रंप की मध्यस्थता से नेतन्याहू ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इसके बाद नेतन्याहू ने संसद को संबोधित करते हुए ट्रंप को अपना सबसे करीबी मित्र बताया।

नेतन्याहू ने कहा कि व्हाइट हाउस में ट्रंप इजरायल के अब तक के सबसे बड़े समर्थक रहे हैं और दोनों नेता क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति इजरायल के लिए इतना नहीं कर सका, जितना ट्रंप ने किया।"

ट्रंप की गाजा शांति योजना का जिक्र करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि यह प्रस्ताव क्षेत्र में और उसके बाहर ऐतिहासिक शांति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने जोर देकर कहा, "मैं इस शांति के लिए प्रतिबद्ध हूं, आप इस शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं, और हम सब मिलकर इसे हासिल करेंगे।"

नेतन्याहू की सरकार ने पिछले सप्ताह ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण को मंजूरी दी थी, लेकिन युद्ध समाप्त करने के लिए मतदान नहीं किया। ट्रंप ने कई बार कहा है कि युद्ध खत्म हो चुका है।

हिब्रू में नेतन्याहू ने ट्रंप से कहा, "आप हमारे इतिहास में हमेशा याद किए जाएंगे। आपने हमारे बंधकों को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" इसके बाद अंग्रेजी में उन्होंने ट्रंप को यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने, अमेरिकी दूतावास को वहां स्थानांतरित करने, गोलान हाइट्स पर इजरायली संप्रभुता को मान्यता देने, संयुक्त राष्ट्र में इजरायल का समर्थन करने, वेस्ट बैंक में इजरायली अधिकारों को मान्यता देने, अब्राहम समझौते की मध्यस्थता करने, ईरान परमाणु समझौते (जेसीपीओए) से हटने और जून में ईरान पर हमले के लिए धन्यवाद दिया।

नेतन्याहू ने अंत में कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप, आप व्हाइट हाउस में इजरायल के सबसे शानदार दोस्त हैं। धन्यवाद।"

Similar News