Israel-Hamas Ceasefire: गाजा में बंदियों की रिहाई शुरू, तेल अवीव में जगह- जगह लगे "Thank You President" के पोस्टर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो इस समय इजराइल के दौरे पर हैं, जल्द ही इजराइली संसद (नेसेट) को संबोधित करेंगे। इस बीच, तेल अवीव की सड़कों पर “Thank You, President Trump” लिखे विशाल पोस्टर लगाए गए हैं, जिनसे अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति आभार जताया जा रहा है।
Israel-Hamas Ceasefire: गाजा में बंदियों की रिहाई प्रक्रिया शुरू होने वाली है और माहौल बेहद भावुक है। रेड क्रॉस की टीमें गाजा के उस स्थान पर पहुंच चुकी हैं जहां पहली खेप के बंधकों को छोड़ा जाएगा। इजराइली सेना ने पुष्टि की है कि पहली रिहाई किसी भी वक्त शुरू हो सकती है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो इस समय इजराइल के दौरे पर हैं, जल्द ही इजराइली संसद (नेसेट) को संबोधित करेंगे। इस बीच, तेल अवीव की सड़कों पर “Thank You, President Trump” लिखे विशाल पोस्टर लगाए गए हैं, जिनसे अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति आभार जताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, हमास पहली खेप में छह बंधकों को रिहा करेगा, जबकि बाकी 14 बंधकों को बाद में छोड़ा जाएगा। बीबीसी को दिए बयान में एक इजराइली सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि “पहले बंधकों की रिहाई अगले 15 मिनट के भीतर शुरू होगी। इजराइली रक्षा बल (IDF) ने गाजा के उत्तरी हिस्से में सुबह 8 बजे (06:00 BST) से बंधकों के हस्तांतरण और वापसी की तैयारी पूरी कर ली है।”
गाजा में चल रही इस प्रक्रिया पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। परिवार अपने प्रियजनों को सुरक्षित लौटते देखने के इंतजार में हैं। इजराइल में माहौल बेहद भावनात्मक है, वहीं अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस संघर्ष विराम को शांति की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहा है।