लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान ब्लास्ट: इजरायली हमले से घबराकर स्टूडियो छोड़ भागीं सीरियाई एंकर

इजरायली एयरस्ट्राइक के दौरान सीरियाई न्यूज एंकर लाइव रिपोर्टिंग करते समय धमाके से डर गईं और स्टूडियो छोड़कर भागीं। वायरल वीडियो ने मचाया तहलका।

Updated On 2025-07-16 19:59:00 IST

इजरायली हमले का लाइव धमाका : सीरियाई एंकर घबराकर स्टूडियो से भागीं

Syria Israel Airstrike Video : इजरायली सेना ने बुधवार (16 जुलाई 2025) को दक्षिणी सीरिया में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इस दौरान हुए एक हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सीरिया की महिला न्यूज एंकर घबराकर स्टूडियो छोड़ती दिख रही हैं। इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित रक्षा मंत्रालय मुख्यालय को निशाना बनाते हुए किया है।

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैमरा ऑन था और न्यूज एंकर लाइव रिपोर्टिंग कर रही थीं, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। कांच टूटने और दीवारें हिलने जैसी आवाज आईं। इस बीच डरी सहमी एंकर अपनी सीट से कूद गईं और सुरक्षित स्थान की ओर भागीं। चंद सेकेंड बाद स्टूडियो की खिड़की से धुएं का बड़ा गुबार उठता दिखाई दिया।

इजरायल सेना बोली-आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक

इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीरियाई सैन्य ठिकानों पर लगातार तीसरे दिन एयरस्ट्राइक की गई है। इजरायल ने यभी दावा किया कि हमले सीरिया के उन ठिकानों पर किए गए हैं, जहां से ईरान समर्थित आतंकी संगठन हमले की योजना बना रहे थे।

आईडीएफ ने बयान में कहा, सीरिया के दक्षिणी हिस्से में हमने आतंकियों और सेना की गतिविधियों की पहचान की थी। यह एयर स्ट्राइक राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम है।

स्वेदा में भी झड़प, स्थिति तनावपूर्ण

इजरायली हमलों के बीच सीरिया के दक्षिणी शहर स्वेदा में स्थानीय लड़ाकों और सरकारी बलों के बीच झड़प देखने को मिली। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, इस झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल, स्वेदा शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं।

सीरिया में दमिश्क और उसके आसपास के इलाकों में पहले ही स्थिति तनावपूर्ण है। अब इजरायली हमले और आंतरिक झड़पों के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। 


FAQ

 Q1. इजरायल ने सीरिया पर हमला क्यों किया?

A: इजरायली सेना का दावा है कि ईरान के आतंकवादी सीरिया में बैठकर उस पर हमले की योजना बना रहे थे। 

Q. धमाके के दौरान सीरियाई एंकर का क्या हुआ?

A: एंकर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान घबरा गईं और सीट से कूदकर सुरक्षित स्थान की ओर भागीं। धमाके के बाद धुएं का गुबार भी देखा गया।

Q. क्या इस हमले में कोई हताहत हुआ है?

A: फिलहाल किसी जानमाल की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इलाके में काफी तनाव है।

Q. यह वीडियो कहां से वायरल हुआ?

A: वीडियो सीरियाई सरकारी टेलीविजन का बताया जा रहा है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Q. क्या यह पहला हमला था?

A: नहीं, यह लगातार तीसरा दिन है जब इजरायल ने सीरिया पर एयरस्ट्राइक की है।


Tags:    

Similar News