iran-israel संघर्ष गहराया: ईरान ने दी परमाणु संधि छोड़ने की धमकी, भारत ने शुरू की नागरिकों की वापसी, हेल्पलाइन नंबर जारी

ईरान-इज़राइल संघर्ष के बीच भारत ने तेहरान से 110 नागरिकों को निकाला। मध्य पूर्व में सैन्य तैनाती बढ़ाएगा अमेरिका। ईरान ने परमाणु संधि छोड़ने की धमकी दी, G7 शिखर सम्मेलन में बदलाव।

Updated On 2025-06-17 12:31:00 IST

ईरान-इज़राइल संघर्ष: भारत ने शुरू की नागरिकों की वापसी, हेल्पलाइन नंबर जारी 

Iran Israel Conflict : ईरान और इज़राइल के बीच लगातार बढ़ रहे सैन्य टकराव के बीच मोदी सरकार ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी। मंगलवार, 17 जून 2025 को तेहरान से 110 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था आर्मेनिया के रास्ते सुरक्षित निकाला गया। जल्द ही वे दिल्ली पहुंचेंगे।

भारतीय दूतावास ने तेहरान (ईरान) और तेल अवीव (इजरायल) दोनों जगह हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। साथ ही भारतीयों से आग्रह किया है कि स्थिति सामान्य होने तक वे देश छोड़ दें।

भारतीय नागरिकों के लिए 24x7 आपातकालीन हेल्पलाइन 

स्थान संपर्क विवरण माध्यम

भारत (विदेश मंत्रालय) 1800118797 टोल फ्री नंबर

‪+91-11-23012113‬ फोन

‪+91-11-23014104‬ फोन

‪+91-11-23017905‬ फोन

‪+91-9968291988‬ व्हाट्सऐप

situationroom@mea.gov.in ईमेल

ईरान (भारतीय दूतावास – तेहरान) ‪+98 9128109115‬ व्हाट्सऐप

‪+98 9128109109‬ व्हाट्सऐप

+98 901044557 फोन

‪+98 9015993320‬ फोन

‪+91 8086871709‬ भारत से कॉल संभव

cons.tehran@mea.gov.in ईमेल

बंदर अब्बास (ईरान) ‪+98 9177699036‬ फोन

जाहेदान (ईरान) ‪+98 9396356649‬ फोन

ईरान-इज़राइल में फिर बढ़े ड्रोन हमले
ईरान ने इज़राइल पर एक बार फिर ड्रोन और मिसाइल अटैक तेज कर दिए हैं। अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने ईरान के तेहरान स्थित मोसाद ड्रोन फैक्ट्री ध्वस्त कर दी है।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इज़राइल की इस कार्रवाई को कूटनीतिक वार्ता के लिए बाधा बताया है। उन्होंने फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी से बातचीत के दौरान कहा, इसराइली हमलों के चलते अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता बाधित हो गई है।

मिडिल ईस्ट में सैन्य क्षमता बढ़ाएगा US
अमेरिका ने मध्य पूर्व में अतिरिक्त सैन्य क्षमताएं तैनात करने का ऐलान किया है। अमेरिकी रक्षा सचिव ने कहा, यह कदम "रक्षात्मक स्थिति मजबूत करने के लिए उठाया गया है।

तेहरान खाली करने की चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G7 शिखर सम्मेलन बीच में छोड़कर वाशिंगटन लौटने का निर्णय लिया है। ट्रंप ने ईरानियों से "तेहरान खाली करने" की चेतावनी दी है। साथ ही दावा किया कि ईरान ने परमाणु डील पर हस्ताक्षर न कर बड़ी भूल की है।

चीन, तुर्की और ब्रिटेन ने जताई चिंता
चीन, तुर्की और ब्रिटेन जैसे देशों ने ईरान और इजरायल के बीच बढ़ रहे तनाव पर चिंता जताई है। उन्होंने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।

Tags:    

Similar News