अमेरिकी फ्लाइट में बवाल: भारतीय मूल के इशान शर्मा ने सहयात्री का गला दबाया; 500 डॉलर जुर्माना; देखें मारपीट का Video

अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में भारतीय मूल के इशान शर्मा की अमेरिकी पैसेंजर से मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। जानिए क्या है पूरा मामला और अदालत ने क्या फैसला सुनाया।

Updated On 2025-07-04 13:05:00 IST

अमेरिकी फ्लाइट में बवाल: भारतीय युवक ने मारपीट कर सहयात्री का गला दबाया; 500 डॉलर जुर्माना

Ishan Sharma Flight Dispute: अमेरिका की फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में भारतीय मूल के इशान शर्मा (21) को सहयात्री से मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया गया। घटना 30 जून को फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही फ्लाइट की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पैसेंजर्स को एक-दूसरे पर हमला करते देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा ?

वायरल क्लिप में इशान शर्मा और दूसरे पैसेंजर केनू इवांस के बीच जोरदार हाथापाई हो रही है। अन्य यात्री और केबिन क्रू बीच-बचाव करते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में इशान शर्मा काफी आक्रामक नजर आते हैं। इस दौरान उन्हें इवांस का गला पकड़ते हुए भी देखा जा सकता है। 

कैसे शुरू हुआ झगड़ा?
केनू इवांस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इशान उसकी आगे वाली सीट पर बैठा था और अजीब हरकतें कर रहा था। जैसे बिना वजह हँसना, बड़बड़ाना और किसी को मारने की धमकी देना। इससे मैं असहज हो गया और क्रू से मदद के लिए कॉल बटन दबाया। इसी बात से नाराज होकर इशान ने कथित तौर पर गुस्से में इवांस पर हमला कर दिया, जिससे फ्लाइट में हड़कंप मच गया।

फ्लाइट लैंड होते ही गिरफ्तारी
फ्लाइट के मियामी पहुंचते ही एयरपोर्ट पुलिस ने इशान शर्मा को तुरंत हिरासत में ले लिया। घटना के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनी गईं।

इशान बोला-मैं मेडिटेशन कर रहा था
अदालत में इशान के वकील ने दावा किया कि इशान शर्मा कोई धमकी नहीं दे रहे थे, बल्कि वे ध्यान (Meditation) कर रहे थे। वकील ने बताया कि पीछे बैठे इवांस ने उनके इशान के आचरण को गलत तरीके से समझ लिया। इशान का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मामला गलतफहमी का है।

Tags:    

Similar News