India-China Flights: 5 साल बाद भारत-चीन के बीच फिर से उड़ानें बहाल, कोलकाता से शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट
इंडिगो एयरलाइंस 26 अक्टूबर 2025 से कोलकाता से चीन के ग्वांगझोउ के लिए सीधी उड़ानें फिर शुरू करेगी। भारत-चीन के बीच सीधी हवाई सेवाएं 2020 से निलंबित थीं। जानें पूरी डिटेल।
India China Flight
India-China Flights: भारत और चीन के बीच हवाई संपर्क एक बार फिर बहाल होने जा रहा है। इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि वह 26 अक्टूबर 2025 से कोलकाता से चीन के ग्वांगझोउ के लिए सीधी उड़ानें शुरू करेगी।
कोरोना महामारी और पूर्वी लद्दाख सीमा विवाद के चलते 2020 की शुरुआत से दोनों देशों के बीच सीधी हवाई सेवाएं निलंबित थीं। अब लगभग पांच साल बाद यह कनेक्टिविटी दोबारा शुरू हो रही है।
एयरलाइन के बयान के अनुसार, कोलकाता से ग्वांगझोउ के लिए डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट चलेगी। साथ ही, नियामक मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली-ग्वांगझोउ के बीच भी सीधी उड़ानों की योजना है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय का बयान
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि भारत-चीन डायरेक्ट फ्लाइट्स अक्टूबर 2025 के अंत तक विंटर शेड्यूल के तहत दोबारा शुरू होंगी। मंत्रालय ने कहा कि यह कदम दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध सामान्य करने की दिशा में बड़ा कदम है।
अगस्त में वांग यी की भारत यात्रा
गौरतलब है कि इस साल अगस्त में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत का दौरा किया था और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बातचीत के दौरान सीधी उड़ानें बहाल करने और एयर सर्विस एग्रीमेंट अपडेट करने पर सहमति बनी थी।
दोनों देशों ने पर्यटकों, बिजनेस प्रतिनिधियों, मीडिया और अन्य यात्रियों को वीजा सुविधा बढ़ाने पर भी सहमति जताई थी।
पीएम मोदी का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वांग यी से मुलाकात में कहा था कि भारत-चीन स्थिर और रचनात्मक संबंध न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति एवं समृद्धि के लिए भी अहम हैं।