Gaza Ceasefire: गाजा शांति समझौते पर पीएम मोदी ने ट्रंप की कोशिशों का किया समर्थन, बंधकों की रिहाई पर जताई खुशी
गाजा में दो साल के संघर्ष के बाद हुए सीजफायर समझौते पर पीएम मोदी ने खुशी जताई और डोनाल्ड ट्रंप की शांति कोशिशों का समर्थन किया। समझौते में 20 इजराइली बंधक और दर्जनों फ़िलिस्तीनी कैदी रिहा किए गए।
pm modi and trump (file photo)
Gaza ceasefire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में हाल ही में हुए सीजफायर समझौते पर खुशी जताई और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति प्रयासों का समर्थन किया। इस समझौते के तहत दो साल से जारी संघर्ष और युद्ध में बंधक बनाए गए सभी व्यक्तियों को रिहा किया गया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे "नए मिडिल ईस्ट की ऐतिहासिक सुबह" बताया। ट्रंप ने कहा कि बचे हुए 20 इज़रायली बंधकों की रिहाई क्षेत्र में शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और आने वाली पीढ़ियों के लिए यह यादगार पल बनेगा।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "हम सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। यह उनकी आज़ादी उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रंप के अटूट शांति प्रयासों और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। हम इलाके में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रंप की ईमानदार कोशिशों का समर्थन करते हैं।"
वॉशिंगटन की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत हमास ने बचे हुए 20 बंधकों को रिहा किया, जबकि इजराइल ने दर्जनों फ़िलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया। इज़राइली सेना ने पुष्टि की कि रेड क्रॉस द्वारा सभी बंधकों को सुरक्षित स्थानांतरित करने के बाद उन्हें वापस ले लिया गया, जिससे तेल अवीव के 'होस्टेज स्क्वायर' में जश्न का माहौल बन गया।